बक्सर : पारिवारिक विवाद में एक 35 वर्षीय युवक ने गुरुवार को विषपान कर लिया. विषपान की सूचना पाकर युवक के परिजनों ने उसे इलाज के लिए स्थानीय निजी क्लिनिक में भरती कराया. हालांकि पुलिस की डर से उसे सदर अस्पताल नहीं ले जा रहे थे. बाद में स्थिति बिगड़ने पर युवक को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां इलाज करनेवाले डॉक्टर राजेश कुमार ने बताया कि युवक ने सल्फास का सेवन किया है. युवक का नाम नंदजी सिंह बताया जाता है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं, दूसरी ओर नगर थाना के बभनी गांव की रहनेवाली प्रतिमा कुमारी ने भी किसी विवाद को लेकर विषपान कर लिया.
वह मूटन ठाकुर की पुत्री बतायी जाती है. युवती की उम्र 18 वर्ष के करीब है. युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये रामाशंकर तिवारी ने बताया कि वह शहर के किसी कंप्यूटर संस्थान में ट्यूशन पढ़ने गयी थी. वहां से लौटने के बाद उसने कहीं से जहर खरीद कर खा लिया. उस समय घर में कोई नहीं था. लिहाजा उसे अस्पताल पहुंचाने में देर हुई. डॉक्टर के मुताबिक युवती की हालत स्थिर बनी हुई है.