डुमरांव : गुरुवार को रेल पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त अभियान के तहत डुमरांव रेलवे परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन में काबिज बड़ी संख्या में गुमटीनुमा दुकानों को हटाने के साथ ही ठेला व खोमचावालों को परिसर से भगाया गया.
Advertisement
स्टेशन परिसर से हटाया गया अतिक्रमण
डुमरांव : गुरुवार को रेल पुलिस और जीआरपी ने संयुक्त अभियान के तहत डुमरांव रेलवे परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया. रेलवे प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन में काबिज बड़ी संख्या में गुमटीनुमा दुकानों को हटाने के साथ ही ठेला व खोमचावालों को परिसर से भगाया गया. परिसर में खड़े रहनेवाले टेंपो तथा […]
परिसर में खड़े रहनेवाले टेंपो तथा अन्य वाहनों को भी रेलवे परिसर से हटाया गया. लंबे समय बाद रेल प्रशासन द्वारा की गयी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा रहा. रेलवे द्वारा न सिर्फ अतिक्रमणकारियों को परिसर से भगाया गया, बल्कि रेलवे की जमीन को पोल गाड़ घेराबंदी भी की गयी. इस दौरान कई दुकानों के अस्तित्व पर संकट आ गया. बताया जाता है कि रेल प्रशासन ने अपनी जमीन में इस तरीके से घेराबंदी की गयी है कि अब उसमें वाहनों का प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा. पूरे दिन चले इस अभियान के बाद स्टेशन परिसर का नजारा पूरी तरह बदला-बदना नजर आने लगा.
पिछले कई महीनों बाद यह पहला मौका था, जब रेलवे परिसर में इस तरह को देखने को मिला. रेल प्रशासन द्वारा पूर्व में अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था. बावजूद नहीं मानने के बाद गुरुवार को प्रशासन पूरी तैयारी के साथ पहुंचा था. अतिक्रमण के खिलाफ अभियान में आइओडब्लू पीके सिंह, जीआरपी प्रभारी बीके सिंह सहित बड़ी संख्या में रेल पुलिस तथा जीआरपी जवान उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement