बक्सर : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी के निर्देश पर बक्सर व डुमरांव के सहायक आपूर्ति पदाधिकारियों पर जल्द ही गाज गिर सकती है. विभाग ने बक्सर के डीएम से उक्त दोनों अधिकारियों पर प्रपत्र क गठित कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया है. इसके पहले मंत्री ने जिले के पांच अधिकारियों […]
बक्सर : खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री मदन सहनी के निर्देश पर बक्सर व डुमरांव के सहायक आपूर्ति पदाधिकारियों पर जल्द ही गाज गिर सकती है. विभाग ने बक्सर के डीएम से उक्त दोनों अधिकारियों पर प्रपत्र क गठित कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया है. इसके पहले मंत्री ने जिले के पांच अधिकारियों पर स्पष्टीकरण जारी किया था.
गौरतलब हो कि मंत्री मदन सहनी ने दिसंबर माह में बक्सर जिले के विभिन्न क्षेत्र में भ्रमण कर विभागीय निरीक्षण, गोदाम का औचक निरीक्षण एवं जनता से सीधा संवाद किया गया था. इस दौरान उन्हें कई जगहों पर उपभोक्ताओं द्वारा अनाज व केरोसिन के अधिक कीमत लिये जाने, हर महीने अनाज व केरोसिन का आवंटन नहीं किये जाने, समय पर अनाज व केरोसिन नहीं मिलने की शिकायतें मिली थीं. जांच में यह भी पाया गया कि अधिकारियों द्वारा नियमित रूप से निरीक्षण व पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है.
15 दिनों के अंदर मांगी रिपोर्ट : उपभोक्ताओं के शिकायत के आलोक में विभाग द्वारा बक्सर के डीएम को पत्र लिख कर शिकायत मिलनेवाली दुकानों पर कार्रवाई कर 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. साथ ही राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर पीडीएस गोदामों में पायी गयी गड़बडियों को लेकर जिला प्रबंधक, गोदाम प्रबंधक पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर कुमार मिश्रा के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने के पूर्व उनके स्पष्टीकरण पर डीएम से मंतव्य मांगा गया है.
अधिकारियों से मंत्री ने किया था शो- कॉज
डीएसओ के मंतव्य से डीएम को प्रपत्र क गठित करने का निर्देश कहां-कहां मिलीं शिकायतें
बक्सर जिले के शांतिनगर पंचायत समिति, कुचारी, सिकरौल, आशा पडरी, सिमरी, मल्लाह चकिया के पीडीएस दुकानदारों की शिकायते मिली थीं. वहीं दो केरोसिन थोक विक्रेता आरकेवीके लिमिटेड एवं मेसर्स बक्सर कुटीर उद्योग के विरुद्ध भी शिकायतें प्राप्त हुई थीं.