डुमरांव : प्रखंड की कोरानसराय पंचायत स्थित नावाडीह गांव के लोग बिजली के लिए तरस रहे थे. जब बिजली इन ग्रामीणों के बीच पहुंची, तो लोगों के बीच खुशी का ठिकाना न रहा. लोगों ने बताया कि इस गांव की बिजली की समस्या को प्रभात खबर ने कई बार काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया और करीब 35 वर्ष बाद आखिरकार इस गांव में बिजली पहुंच गयी है. बिजली पहुंचने पर युवा भाजपा नेता संजय यादव ने विभाग के प्रति खुशी जताते हुए कहा कि हमलोगों का वर्षों का मेहनत सफल हो गया.
ग्रामीण श्रीमन नारायण सिंह, संत वेलाश सिंह, प्रमेश्वर सिंह, शिवजी सिंह आदि ने खुशी जतायी है. ग्रामीणों का कहना है कि देर आये दुरुस्त आये, अब तो गांव में बिजली आ गयी. अब सभी के बच्चे-बच्चियों की पढ़ाई ठीक से होगी. बिजली के अभाव में परिजन अपने बच्चों को पढ़ने के लिए पैसा खर्च कर शहर भेजते थे. जबकि नावाडीह गांव बिजली आने से ग्रामीणों में पुनः एक बार खुशियां लौट आयी हैं. गांववालों ने कहा िक बिजली के लिए काफी दिनों से हमलोग संघर्ष कर रहे थे, तब जाकर यह खुशी मिली है.