हादसा. करोड़ों की लकड़ियां राख, शॉर्ट सर्किट हुई घटना
Advertisement
वन विभाग के डिपो में लगी आग
हादसा. करोड़ों की लकड़ियां राख, शॉर्ट सर्किट हुई घटना सात अग्निशमन गाड़ियों से पाया गया काबू ब्रह्मपुर/बगेनगोला : प्रखंड कार्यालय के समीप वन विभाग के डिपो में सोमवार को सुबह 10 बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने से डिपो में रखी करोड़ों रुपये की लकड़ियां खाक हो गयीं. तेज पछुआ हवा के कारण आग […]
सात अग्निशमन गाड़ियों से पाया गया काबू
ब्रह्मपुर/बगेनगोला : प्रखंड कार्यालय के समीप वन विभाग के डिपो में सोमवार को सुबह 10 बजे अचानक आग लग गयी. आग लगने से डिपो में रखी करोड़ों रुपये की लकड़ियां खाक हो गयीं. तेज पछुआ हवा के कारण आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. आग बुझाने के लिए बक्सर, डुमरांव व भोजपुर जिले के शाहपुर से दमकल की गाड़ियां मंगायी गयी थीं. करीब 40 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. बताया जा रहा है कि बिजली के तार टूट गिर जाने से आग लग गयी थी.
आग की लपटों को देखकर वन विभाग के कर्मियों ने अपने बड़े अफसरों को सूचित करने के साथ ही वन विभाग की बोरिंग से आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन तेज पछुआ के हवा के कारण आग भयंकर रूप धारण कर ली थी. मजदूर दिवस की छुट्टी होने के कारण प्रखंड मुख्यालय बिल्कुल सुना था फिर भी आस पास के ग्रामीणों ने आग बुझाने में अपना काफी सहयोग किया. ब्रह्मपुर के बीडीओ भगवान झा और सीओ श्रीभगवान सिंह प्रखंड मुख्यालय में ही थे, जिन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचित किया.
आग लगने के करीब एक घंटे बाद डुमरांव और बक्सर से तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. प्रधान अग्निशामक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भोजपुर जिला से भी दो दमकल की गाड़ियां मंगायी गयी थीं.आग इतनी भयावह थी कि लगातार पांच दमकल की गाड़ियों को आग पर काबू पाने में आठ घंटे से भी अधिक समय लगा.
मंगलवार की दोपहर दो बजे के बाद लकड़ियों से धुआं निकलता रहा. वन विभाग के कर्मियों के अनुसार लकड़ी के गट्ठर के ऊपर से ले जाये गये बिजली के तार में पछुआ हवा के कारण आपस में टकराहट हो गयी, जिसके कारण शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी लकड़ियों के गट्ठर में गिर पड़ी. इसके बाद लकड़ियों में आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने रौद्र रूप धारण कर लिया. इस अगलगी की घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी मची रही. ऐहतियात के तौर पर इलाके की बिजली काट दी गयी थी ताकि कोई बड़ा हादसा न हो जाये.
एसडीओ ने कहा, जांच कर होगी कार्रवाई : घटना स्थल पर पहुंचे डुमरांव के एसडीओ प्रमोद कुमार ने कहा कि आग बुझाने के लिये बक्सर व भोजपुर जिले की सात दमकल की गाड़ियों को लगाया गया था. आग को नियंत्रण में कर लिया गया है, लेकिन पूरी तरह से आग बुझाने का काम अभी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लकड़ी के डिपो में किस कारण से आग लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता. हालांकि प्रथम दृष्टया बिजली विभाग की लापरवाही सामने आ रही है, जिसकी जांच करायी जायेगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement