बगेनगोला : ब्रह्मपुर प्रखंड की पोखरहा पंचायत के बसवर गांव में हुए ट्रिपल मर्डर का आरोपित आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने जब उससे पूछताछ करनी शुरू की, तो उसके खुलासे से कुछ पल के लिए पुलिस के रोंगटे खड़े हो गये. गिरफ्तार विश्वंभर पासवान ने हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.
पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट लेकर पहुंची, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. उसकी गिरफ्तारी रघुनाथपुर के पूर्वी रेलवे गुमटी के पास एक बोरवेल से हुई. घटना के बाद से ही विश्वंभर जहां-तहां छूप कर रहा करता था. हत्या के बाद से ही पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई थी. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली कि ट्रिपल मर्डर का आरोपित रघुनाथपुर में आया हुआ है. छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर ली. विदित हो कि एक अप्रैल की रात विश्वंभर ने अवैध संबंध बनाने से इनकार करने पर अपनी भाभी दुर्गावती देवी तथा भतीजे अमित कुमार एवं रागिनी की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद फरार हो गया था. जिस आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर बक्सर पुलिस भोजपुर, यूपी के बनारस, इलाहाबाद तक छापेमारी की. वह रघुनाथपुर के एक बोरवेल में छुपा मिला. पुलिस जब उसे गिरफ्तार करने पहुंची, तो उसकी हालत देखकर पुलिस को भी लगा कि यह विश्वंभर नहीं है, लेकिन पुख्ता सबूत होने की वजह से उसकी गिरफ्तारी हो पायी. इस तरह की हत्या की क्षेत्र में पहली घटना थी, जिससे सभी लोग चकित थे.