22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विषाक्त भोजन से एक ही परिवार के छह बीमार

बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में शनिवार की देर रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. सभी को उलटी व चक्कर आने लगा. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज कर घर वापस भेज […]

बक्सर : डुमरांव थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव में शनिवार की देर रात विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये. सभी को उलटी व चक्कर आने लगा. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज कर घर वापस भेज दिया गया. विषाक्त भोजन खानेवालों में नेनुआ गांव निवासी किरण देवी (30 वर्ष), प्रकाश तिवारी (6 वर्ष), जागृति तिवारी (12 वर्ष), ज्योति तिवारी (16 वर्ष) राम कुमारी देवी (40 वर्ष) व जिज्ञासा तिवारी (14 वर्ष) शामिल हैं.

सभी मोहन जी तिवारी के परिवार के हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोगों ने रात आठ बजे चावल-दाल व सब्जी खाया और आराम करने लगे, लेकिन कुछ ही देर बाद सभी छह लोगों की स्थिति धीरे-धीरे बिगड़ने लगी और देखते-ही-देखते किसी को चक्कर आने लगा, तो कोई उलटी करते हुए बेचैन दिखा. आनन-फानन में बीमार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां सभी को स्लाइन चढ़ाया गया.

डॉक्टरों की मानें, तो लोगों के बीमार होने का कारण फूड प्वाइजनिंग हो सकता है. सभी को दवाई और स्लाइन चढ़ाया गया. सभी पीड़ितों स्थिति खतरे से बाहर बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें