बक्सर : धनसोई में पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक का शव बरामद किया है. इलाज कराने के लिए चालक अपने घर से निकला हुआ था. शुक्रवार को उसका शव खेत से बरामद हुआ. परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान धनसोई थाना क्षेत्र के सुजातपुर गांव निवासी अरविंद खरवार के रूप में की है. चालक के शरीर पर हल्के जख्म के निशान हैं.
घटनास्थल से पुलिस को एक मोबाइल भी बरामद हुआ है. मिली जानकारी के अनुसार अरविंद खरवार गुरूवार को इलाज कराने के लिए निकला था. देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोजबीन की. लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. शुक्रवार को उसका धनसोई गांव के बधार से शव बरामद हुआ. इस संबंध में धनसोई थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत नहीं हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किन परिस्थितियों में चालक की मौत हुई है.