27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षय तृतीया आज, स्नान को जुटने लगे श्रद्धालु

आस्था प्रशासनिक तैयारी भी पूर्ण, पर्याप्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति बक्सर : आस्था की नगरी में अक्षय तृतीया को स्नान के लिए श्रद्धालुओं का नगर में आने की सिलसिला शुक्रवार को ही शुरू हो गया था. रामरेखाघाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह गंगा में डुबकी लगायेंगे. इसके लिए शुक्रवार से […]

आस्था प्रशासनिक तैयारी भी पूर्ण, पर्याप्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति

बक्सर : आस्था की नगरी में अक्षय तृतीया को स्नान के लिए श्रद्धालुओं का नगर में आने की सिलसिला शुक्रवार को ही शुरू हो गया था. रामरेखाघाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु अहले सुबह गंगा में डुबकी लगायेंगे. इसके लिए शुक्रवार से ही श्रद्धालु नगर में रहने वाले रिश्तेदारों के घर पहुंचने लगे हैं. वहीं अक्षय तृतीया को स्नान के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए प्रशासनिक तैयारी भी पूर्ण कर ली गयी है. पर्याप्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति की गयी है.
रामरेखाघाट पर बनी नयी सीढ़ी के कंक्रीट पानी में बह गये है. इससे सीढ़ियों के बीच केवल सरिया बचा हुआ है जो घाट पर जुटने वाली भीड़ के लिए हादसा का गवाह बन सकता है. श्रद्धालुओं को स्नान सावधानीपूर्वक करना पड़ेगा जिससे कि किसी प्रकार की हादसा से बचा जा सके. इस तिथि को स्नान करने का अपना एक अलग महत्व है
. परशुराम का अवतार, कल्प का आरंभ, त्रेता युग का आरंभ माना जाता है. सभी स्नानों की अपेक्षा अक्षय तृतीया स्नान सर्व फलदायी होता है. वहीं स्नान के बाद जल भरा कलश, राब, पंखा समेत अन्य सामग्री दान की जाती है. अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने बताया कि गंगा स्नान के लिए जुटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक तैयारी की गयी है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है. रामरेखाघाट पर गोताखोर भी तैनात किये गये हैं.
स्नान का शुभ समय है
आज अक्षय तृतीया स्नान के लिए शुभ मुहूर्त अहले सुबह से ही शुरू हो जायेगा. लेकिन उदय तिथि के आधार पर शुक्रवार को अहले सुबह से ही श्रद्धालु स्नान का लाभ उठा सकते हैं. स्नान का मुहूर्त दिन के 10 बज कर 40 मिनट के पहले तक है. इसलिए श्रद्धालु 10 बज कर 40 मिनट तक स्नान, पूजन एवं दान पुण्य पूरी तरह कर लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें