वारदात. घायल यात्री ने बक्सर जीआरपी को दी सूचना, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
महानंदा एक्स में लूटपाट, चाकू मारा
वारदात. घायल यात्री ने बक्सर जीआरपी को दी सूचना, जांच में जुटी पुलिस घटना को अंजाम देने के बाद हुए फरार ट्रेन में नहीं थी स्कॉर्ट टीम, घटना को यात्री ने मोबाइल में किया कैद आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर अपराधियों ने एक बार फिर ट्रेन को अपना निशाना बनाया. राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट […]
घटना को अंजाम देने के बाद हुए फरार
ट्रेन में नहीं थी स्कॉर्ट टीम, घटना को यात्री ने मोबाइल में किया कैद
आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर अपराधियों ने एक बार फिर ट्रेन को अपना निशाना बनाया. राजधानी एक्सप्रेस में हुई लूटपाट की गुत्थी अभी सुलझी ही थी कि बनाही स्टेशन पर महानंदा एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रियों से लूटपाट की गयी. चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. अपराधियों ने लूटपाट का विरोध करने पर एक यात्री को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. वारदात के बाद स्टेशन के समीप लगी बाइक से अपराधी फरार हो गये. सूचना मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. घटना से गुस्साये यात्रियों ने हंगामा भी किया. घायल यात्री ने इसकी सूचना बक्सर जीआरपी को दी. मुगलसराय में मामला दर्ज कराया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार सिक्किम से चल कर दिल्ली जानेवाली महानंदा एक्सप्रेस 15483 अप गुरुवार की सुबह लगभग 3.55 मिनट पर बनाही स्टेशन पहुंची, जहां सिगनल लाल होने की वजह से ट्रेन रुक गयी. इसी दौरान चार अपराधियों ने जनरल बोगी में घुस कर हथियार के बल पर लूटपाट शुरू कर दी. कुछ यात्रियों ने विरोध किया तो ट्रेन में सफर कर रहे कैमूर निवासी आशुतोष कुमार को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया. आशुतोष पटना से बनारस जा रहे थे. घटना को अंजाम देने के बाद सभी लुटेरे बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. पुलिस मामले की जांच करते हुए घटना में शामिल
अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस दौरान एक यात्री ने पूरे घटनाक्रम को अपने मोबाइल में कैद कर लिया है जिसमें संभवत: अपराधियों की तसवीर भी कैद हो गयी है.
बनाही स्टेशन पर सवार हुए थे चार लुटेरे
क्या कहते हैं रेल एसपी
रेल एसपी जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम का गठन किया गया है. इसके साथ ही कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि अपराधी चार की संख्या में थे, जिन्होंने ट्रेन रुकने के साथ ही प्लेटफॉर्म पर उतरे यात्रियों से लूटपाट करनी शुरू कर दी. इस मामले में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement