डुमरांव : डुमरांव में आरोपित को गिरफ्तार करने गयी पुलिस के साथ लोगों ने हाथापाई की. डुमरांव पुलिस पर इस तरह की एक माह में यह तीसरी घटना है. इसके पहले भी लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर आरोपित को छुड़ा लिया था. गुरुवार को नगर के टेक्स टाइल्स काॅलोनी में एक वारंटी को गिरफ्तार करने पुलिस गयी हुई थी.
जहां वारंटी द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई की गयी. हालांकि पुलिस वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. गिरफ्तार वारंटी मुन्ना सिंह उर्फ विनोद सिंह बताया जाता है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित पर पुराना मामला दर्ज था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वारंटी टेक्सटाइल्स काॅलोनी स्थित एक मकान में रह रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और वारंटी को हिरासत में लेने का प्रयास किया. पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा. हिरासत में लेने के बाद युवक पुलिस से धक्का मुक्की करने लगा और भागने की फिराक में जुट गया. थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.