सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम, परिजन बंगाल रवाना
Advertisement
बक्सर के छात्र की बंगाल में ट्रेन से गिर कर मौत
सूचना मिलते ही घर में मचा कोहराम, परिजन बंगाल रवाना बक्सर : बक्सर के एक छात्र की बंगाल में ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. छात्र नावानगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव का रहनेवाला था. परीक्षा देने के लिए कोलकाता जा रहा था. इसी दौरान पंजाब हावड़ा अमृतसर मेल से वर्द्धमान और आसन्नसोल स्टेशन […]
बक्सर : बक्सर के एक छात्र की बंगाल में ट्रेन से गिर कर मौत हो गयी. छात्र नावानगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव का रहनेवाला था. परीक्षा देने के लिए कोलकाता जा रहा था. इसी दौरान पंजाब हावड़ा अमृतसर मेल से वर्द्धमान और आसन्नसोल स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर कर उसकी मौत हो गयी. स्थानीय प्रशासन द्वारा इसकी सूचना छात्र के परिजनों को दी गयी,
जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. जानकारी के अनुसार नावानगर थाना क्षेत्र के कुकुरभुका गांव निवासी हरेराम राय का पुत्र अमित कुमार उर्फ कृष्णा कोलकाता परीक्षा देने के लिए जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. हादसे के बाद मृतक के परिजन शव को लेने के लिए वर्द्धमान पहुंच गये हैं. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. विदित हो कि मृतक का भाई बंगाल में ही पदस्थापित है.
परीक्षा देने के लिए घर से बंगाल जा रहा था छात्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement