22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल के लिए किया प्रदर्शन

आक्रोश. उर्दू विद्यालय के भवन की मांग को लेकर दो घंटे जाम की सड़क बक्सर : शहर के वार्ड नंबर छह के उर्दू प्राथमिक विद्यालय को किसी अन्य विद्यालय में मर्ज किये जाने पर स्थानीय लोग गुस्सा हो गये. आक्रोशित लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गये और सड़क को जाम कर प्रदर्शन करना […]

आक्रोश. उर्दू विद्यालय के भवन की मांग को लेकर दो घंटे जाम की सड़क

बक्सर : शहर के वार्ड नंबर छह के उर्दू प्राथमिक विद्यालय को किसी अन्य विद्यालय में मर्ज किये जाने पर स्थानीय लोग गुस्सा हो गये. आक्रोशित लोग घरों से निकलकर सड़क पर आ गये और सड़क को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिये. हाथों में तख्तियां लिए बच्चे और महिलाएं शहर के स्टेशन जानेवाली मुख्य सड़क पर दरी बिछाकर बैठ गये, जिससे सड़क पूरी तरह से जाम हो गयी. दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. जाम का नेतृत्व कर रहे वसीम अंसारी ने बताया कि उर्दू स्कूल के भवन निर्माण नहीं होने पर कई वर्षों से मोहल्ले के लोग आक्रोशित थे.
इस दौरान भवन विहीन होने के कारण उर्दू प्राथमिक विद्यालय सामुदायिक भवन में संचालित हो रहा था, जिसे दो दिन पहले सीओ ने खाली करा दिया. इसी बात को लेकर स्थानीय निवासियों ने शनिवार को शहर में जमकर बवाल मचाया. जाम कर रहे लोगों ने सदर सीओ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सीओ अगर चाहते, तो किसी सरकारी भूमि को चिह्नित कर वहां स्कूल भवन का निर्माण करा देते. लेकिन, ऐसा नहीं किया गया.
सामुदायिक भवन में हो रहा था संचालित
बताया जा रहा है कि वर्ष 1905 से उर्दू प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर छह में चल रहा था, जिसे हाल ही में आये सरकार के आदेश के बाद पास के विद्यालय के साथ टैग कर दिया गया है. इस कारण से बच्चों को काफी परेशानियां हो रही हैं. लोगों ने करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना था कि सदर अंचलाधिकारी ने सर्वे करने के बाद गलत रिपोर्ट सरकार को भेज दिया, जिससे बच्चों को बहुत परेशानी हो रही है. उनका भविष्य अंधकारमय हो गया है. इस मामले को लेकर जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भारी विरोध कर रहे हैं.
कड़ी मशक्कत से हटा जाम : सड़क जाम की सूचना मिलने पर बाद में एसडीओ गौतम कुमार व एएसपी शैशव यादव जामस्थल पर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत कर जाम को हटवाया. इस दौरान राहगीरों को खूब परेशानी हुई. शहर की ओर से स्टेशन जानेवाले यात्रियों को जाम के कारण ऑटोवालों ने ज्योति चौक के पास ही छोड़ दिया. तपती दोपहरी में जलन भरी हवा के थपेड़ों को सहते राहगीरों ने किसी तरह सिर पर सामान लादकर स्टेशन तक पहुंचे. इस दौरान महिलाओं व छोटे बच्चों को काफी परेशानियां हुईं
दर्ज होगी प्राथमिकी : सड़क जाम कर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करनेवाले लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हो सकती है. इस संबंध में एएसपी शैशव यादव ने कहा कि सड़क जाम करनेवाले लोगों पर वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक ढंग से लोग अपनी बातों को रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें