आस्था. अतिरुद्र महायज्ञ में प्रवचन के दौरान योगी शीलनाथ ने कहा
Advertisement
मन की शुद्धि पर ध्यान दें
आस्था. अतिरुद्र महायज्ञ में प्रवचन के दौरान योगी शीलनाथ ने कहा बक्सर : वैदिक मंत्रों के विशेष उच्चारण का मन पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. उसके अर्थ का चिंतन मन में शाश्वत शांति की शीतलता का संचार करता है. हे रुद्र हे शिव आप जग नियंता हैं. मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों का भी कल्याण […]
बक्सर : वैदिक मंत्रों के विशेष उच्चारण का मन पर अनुकूल प्रभाव पड़ता है. उसके अर्थ का चिंतन मन में शाश्वत शांति की शीतलता का संचार करता है. हे रुद्र हे शिव आप जग नियंता हैं. मनुष्य के साथ-साथ पशु पक्षियों का भी कल्याण करनेवाले हैं. यही हमारी भारतीय संस्कृति की विश्व दृष्टि हैं. सबके हित में ही हमारा कल्याण निहित है. आध्यात्मिक नगरी इन दिनों अतिरुद्र महायज्ञ में हो रहे वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान है.
वैदिक मंत्रोच्चार आचार्य युगल किशोर चतुर्वेदी के नेतृत्व में काशी से पधारे विद्धान वैदिक आचार्य द्वारा किया जा रहा है. श्रीनाथ बाबा आश्रम में प्रवर्तन श्रीभगवान चंद्रमौलिश्वर महादेव की प्रतिष्ठा का स्वर्णजयंती समारोह अपनी भव्यता में निरंतर वृद्धि प्राप्त कर रहा है. श्री आदिनाथ पीठाधीश्वर श्री त्रिलोकी नाथ जी महाराज की गहन तपस्या का प्रभाव कण-कण में दिखलायी पड़ता है.
शनिवार को यज्ञ मंडप में अवाहित इंद्र, वरुण, विष्णु, रुद्र, ब्रह्म के साथ भगवान श्रीआदिनाथ षोड्शोपचार से पूजा वैदिक विधि विधान से संपन्न की. इसके पश्चात ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद एवं अथर्ववेद के रूप मं विद्धान ब्राह्मणों की पूजा प्रत्येक वेद के मंत्रों के द्वारा की गयी.
सुबह से ही श्रद्धालुओं का यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने के लिए आने का सिलसिला शुरू हो गया था, जो दिन भर चला. वहीं, देर रात महामंडलेश्वर योगी शीलनाथ जी महाराज ने शिव पुराण का पद्य बंध कथा का श्रवण श्रद्धालु भक्तों को कराया. वहीं सेवकों का पवित्र आचरण का शिक्षा प्रदान किये. श्रीमद भागवत पुराण की महता, महाराज परीक्षित को कथामृत का पान कराकर महायोगी मनि शुकदेव ने उन्हे किस प्रकार मृत्यु के महाभय से मुक्त किया. के प्रसंगों को मनमोहक रूप से वर्णन किया गया.
अखंड कीर्तन के साथ शुरू है अखंड जाप : यज्ञ की शुरुआत के साथ ही मंदिर परिसर में स्थित कीर्तन मंडप में संत समाज द्वारा अखंड कीर्तन के साथ कराया जा रहा है़ अखंड जाप विद्धान ब्राह्मणों द्वारा मौन रूप से किया जा रहा है. मौन जाप भी कई संतों द्वारा एक साथ किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement