Advertisement
राजपुर में भूमि विवाद में वृद्ध को पीट कर मार डाला
शुक्रवार की देर शाम घटना को दिया गया अंजाम बक्सर : राजपुर थाने के डेहरी गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम पीट-पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दो को धर दबोचा. वहीं घटना में प्रयुक्त लाठी व घातक हथियार को […]
शुक्रवार की देर शाम घटना को दिया गया अंजाम
बक्सर : राजपुर थाने के डेहरी गांव में भूमि विवाद को लेकर शुक्रवार की देर शाम पीट-पीटकर एक वृद्ध की हत्या कर दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच दो को धर दबोचा. वहीं घटना में प्रयुक्त लाठी व घातक हथियार को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार प्रकाश प्रजापति का मुन्ना प्रजापति और धर्मेंद्र प्रजापति से भूमि विवाद चला आ रहा है.
शुक्रवार की देर शाम दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गये, जिसके बाद नामजदों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से मारकर प्रकाश प्रजापति को मौत के घाट उतार दिया. वारदात के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. फिलहाल विधि-व्यवस्था की समस्या न उत्पन्न हो इसको लेकर पुलिस गांव में कैंप किये हुए है. मृतक के परिजनों के बयान पर आठ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement