डुमरांव : बेटी की शादी धूमधम से कर डोली विदा करने का एक पिता का सपना पूरा नहीं हो पाया. शादी के एक महीने पहले पिता की अरथी उठ गयी. डुमरांव अनुमंडल के कोरानसराय थाना क्षेत्र मठिला गांव के रामाशीष राम की मौत मंगलवार को बक्सर-सिकरौल मार्ग के महदह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में हो गयी. रामाशीष के निधन से मठिला गांव में शोक की लहर है. रामाशीष अपने गांव में रहकर मजदूरी का काम करते थे. उनकी पत्नी रामसोवारी देवी ने बताया कि उनकी बेटी की शादी अगले महीने 22 मई को थी. शादी के तैयारी चल रही थी. वह सब्जी लेकर बक्सर बेचने के लिए आ रहे थे. साथ ही वह शादी के सामान भी खरीदने की बात कह कर घर से निकले थे. उन्होंने बताया कि रामाशीष दो पुत्र और दो पुत्री हैं, जिसमें अभी एक पुत्री की शादी तय हुई थी.
उन्होंने बताया कि बड़ी बेटी कंचन कुमारी की शादी भभुवर गांव के रहनेवाले रामनाथ पासवान के यहां तय कर की थी. अगले महीने के 15 मई को तिलक और 22 मई को बरात आनेवाली थी. तिलक की तैयारी चल रही थी. साथ ही बारातियों के स्वागत की भी तैयारी चल रही थी. वहीं, रामाशीष के दो पुत्र अनिल और सुनील दिल्ली में रहकर प्राइवेट की नौकरी करते हैं. लोगों ने इसकी सूचना दोनों को दी गयी और बडे बेटे अनिल कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. साथ ही इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. गांव के लोग रामसोवरी देवी के परिवारवालों को दिलासा दिलाने में जुटे हैं. बता दें कि मंगलवार को ऑटो यात्रियों को लेकर मठिला से बक्सर आ रहा था. इसी दौरान तेज गति से आ रही बाइक को बचाने के क्रम में ऑटो अनियंत्रित होकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव के समीप सड़क किनारे चाट में पलट गयी. इस हादसे में कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी रामशीष राम की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि मठिला गांव निवासी आदित्य यादव समेत तीन लोग जख्मी हो गये.