27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोवां को 4-0 से हरा बक्सर ने शील्ड पर जमाया कब्जा

नावानगर : स्व. निर्मल कुमार जैन खेल मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले में बक्सर ने सोवां को 4-0 से करारी शिकस्त दे शील्ड पर कब्जा जमाया. उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि हवलदार प्रसाद और प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह यादव ने किक मार कर किया. इस फुटबाॅल मैच में बक्सर की टीम ने सोवां की टीम को […]

नावानगर : स्व. निर्मल कुमार जैन खेल मैदान में खेले गये फाइनल मुकाबले में बक्सर ने सोवां को 4-0 से करारी शिकस्त दे शील्ड पर कब्जा जमाया. उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि हवलदार प्रसाद और प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप सिंह यादव ने किक मार कर किया. इस फुटबाॅल मैच में बक्सर की टीम ने सोवां की टीम को चार गोलों से हरा कर शील्ड पर अपना कब्जा जमा लिया. दोनों टीमों के रोमांचक मुकाबले में मध्यांतर के पहले खेल शुरू होते ही बक्सर की टीम के राकेश ने सोवां की टीम के गोल पोस्ट में एक गोल दाग बढ़त बना ली.

फिर बाद में बक्सर की टीम के राकेश, सोनू ने सोवां की टीम में तीन गोल लगातार दाग बक्सर की टीम ने सोवां की टीम पर चार जीरो की बढ़त बना ली. अंत तक सोवां की टीम कोई गोल नहीं कर सकी. मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों का प्रदर्शन काफी रोमांचक रहा़ आये हजारों ग्रामीणों ने खड़ा होकर बैठ कर खेल मैदान में मैच का जम कर लुत्फ उठाया. मैच में रेफरी का काम दिनेश यादव एवं उद्घोषक का काम विमल कुमार ने किया. मैच के अंत में विजेता एवं उपविजेता टीम को कमेटी द्वारा शील्ड व ट्रॉफी दिया गया. मैच को सफल बनाने में सोनू सिंह, बलबीर सिंह, नागेंद्र सिंह, पिंटू सिंह, सुनील राम, नथूनी भर, मंजी पासवान सहित कमेटी के सभी सदस्य उपस्थित रहे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें