बक्सर : गन प्वाइंट पर महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महदह गांव का है. महिला ने गांव के ही एक युवक पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. जानकारी के अनुसार महिला खेत से सोमवार को चारा लेकर आ रही थी.
इसी दौरान गांव के ही पुतुल सिंह ने महिला को अकेले देख गन प्वाइंट पर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. महिला के चिल्लाने के बाद आरोपित फरार हो गया. महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है.