विमर्श पदस्थापन विवरणी विहित प्रपत्र में नियमित व नियोजित का अलग-अलग जमा करने का निर्देश
Advertisement
11 भूमिहीन स्कूलों का हुआ विलय
विमर्श पदस्थापन विवरणी विहित प्रपत्र में नियमित व नियोजित का अलग-अलग जमा करने का निर्देश डुमरांव : निवार को संकुल संसाधन डुमरांव परिसर स्थित सभागार में वरीय साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरु-गोष्ठी आयोजित हुई. मुख्य रूप में भूमिहीन विद्यालयों के विलय संबंधित जानकारी देते हुए कई दिशा-निर्देश दिये गये.पोशाक, छात्रवृत्ति यदि यूएसएस […]
डुमरांव : निवार को संकुल संसाधन डुमरांव परिसर स्थित सभागार में वरीय साधनसेवी पवन कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में गुरु-गोष्ठी आयोजित हुई. मुख्य रूप में भूमिहीन विद्यालयों के विलय संबंधित जानकारी देते हुए कई दिशा-निर्देश दिये गये.पोशाक, छात्रवृत्ति यदि यूएसएस एकाउंट में आ गया है, तो बच्चों के खाते में ट्रांसफर करने, वार्षिक मूल्यांकन से संबंधित छात्र प्रगति पत्रक मूल्यांकन रजिस्टर को निश्चित रूप से प्राप्त कर उसका संधारण करने,
पदस्थापन विवरणी-विहित प्रपत्र में नियमित-नियोजित का अलग-अलग सूची जमा करने का निर्देश दिया गया. वहीं, पुस्तक विवरण से संबंधित प्रतिवेदन पिछले सत्र में वितरित पुस्तकों को बच्चों से वापस लेकर विहित प्रपत्र में कितने बच्चों के लिए और पुस्तकों की आवश्यकता है का डिमांड देना को कहा गया. इसके अलावे मध्याह्न भोजन की समीक्षा की गयी.
इन विद्यालयों का हुआ विलय : कन्या मध्य विद्यालय चौक रोड डुमरांव में उर्दू प्राथमिक विद्यालय तिवारी टोला का विलय हुआ है. इसके अलावे महाजनी मध्य विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय वार्ड नंबर सात डुमरांव, अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय में प्राथमिक विद्यालय लंगटू महादेव डुमरांव, अनु. जाति प्राथमिक विद्यालय डुमरांव में टाउन प्राथमिक विद्यालय डुमरांव, मध्य विद्यालय खिरौली में प्राथमिक विद्यालय लालगंज कड़वी, मध्य विद्यालय कोरानसराय में उर्दू प्राथमिक विद्यालय कोरानसराय, अनु. जाति प्राथमिक विद्यालय मुगांव में प्राथमिक विद्यालय उत्तर टोला मुगांव,
मध्य विद्यालय पुराना भोजपुर में प्राथमिक विद्यालय तकिया मुहल्ला पुराना भोजपुर, मध्य विद्यालय करूअज में प्राथमिक विद्यालय तुलसीपुर, मध्य विद्यालय सोवां में प्राथमिक विद्यालय पूरब टोला सोवां, मध्य विद्यालय पीड़िया में प्राथमिक विद्यालय पीड़िया डेरा शामिल हैं. मौके पर बीआरपी डाॅ महेश प्रसाद यादव, नवीन प्रकाश, कमलेश सिंह, देवेंद्र चौबे, हरेराम, प्रधानाध्यापक मो. कलामुद्दीन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement