23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगी हड़ताल

आक्रोश. मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरने पर डटी रहीं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं बक्सर/डुमरांव/राजपुर/चौसा/इटाढ़ी/नावानगर. : बिहार सरकार जब तक मांग पूरा नहीं करती, तब अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. उक्त बातें बुधवार को डुमरांव बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रदेश के महासचिव कुमार विन्देश्वर सिंह ने कहीं. वहीं राज्य सचिव अर्चना सहाय ने सेविका-सहायिकाओं को संबोधित […]

आक्रोश. मांगों को लेकर तीसरे दिन भी धरने पर डटी रहीं आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं

बक्सर/डुमरांव/राजपुर/चौसा/इटाढ़ी/नावानगर. : बिहार सरकार जब तक मांग पूरा नहीं करती, तब अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी. उक्त बातें बुधवार को डुमरांव बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रदेश के महासचिव कुमार विन्देश्वर सिंह ने कहीं. वहीं राज्य सचिव अर्चना सहाय ने सेविका-सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत कर्मी को सरकारी कर्मी घोषित करें. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक से संबद्ध जिला बक्सर के बिहार राज्य
आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सेविका-सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 27 मार्च से प्रखंड मुख्यालय परियोजना कार्यालय पर 31 मार्च तक धरने का कार्यक्रम आयोजित है. बुधवार को तीसरे दिन के धरना की अध्यक्षता विमला देवी और संचालन किरण देवी ने किया. इस दौरान संघ के राज्य महासचिव व सचिव पहुंच सेविका-सहायिकाओं की आवाज को बुलंद किया. जिला महासचिव ने कहा कि जब सरकार आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्यरत सेविकाओं को सरकारी कर्मी नहीं मानती है तो,
सरकारी कार्य निर्वाचन, स्वास्थ्य सेवा सहित अन्य कार्यों को क्यों कराती है. सेविका शारदा शर्मा, सीमा शर्मा, मंजू देवी सहित कई सेविकाओं ने अपनी बातों को रखा. इस दौरान उन्होंने कहा कि न समय से वेतन मिलता है, न समय से किराया मिलता है. और कार्य मजदूर जैसा आठ घंटे का. मोबाइल पर कब कार्यालय से फोन आ टपके और किसी कार्य के लिए बुलावा आ जाये. धरना के दौरान अर्चना जायसवाल, ललिता देवी, पदमावती देवी, माधुरी सिंह, दया देवी, अंजू कुमारी, विमला चौबे,
देवंती देवी सहित सैकड़ों सेविका-सहायिका शामिल रहीं. प्रखंड क्षेत्र में 221 में 4 मिनी सेंटर कार्यरत है. राजपुर प्रतिनिधि के अनुसार आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम मजदूरी 18000 करने,जीवन बीमा का लाभ देने, मरणोपरांत आश्रित को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने, 60 वर्ष की उम्र पर सेवा मुक्ति करने सहित 12 सूत्री मांगों के समर्थन में तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रही. अध्यक्षता कर रही संघ की अध्यक्ष देवंती देवी की. इस मौके पर सचिव धर्मशीला देवी, कोषाध्यक्ष गीता देवी, सीमा देवी, कृष्णा कुमारी, रोमो देवी, पूनम देवी, लक्ष्मीना देवी, विद्यावती देवी, सरस्वती देवी सहित सैकड़ो आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थी़
चौसा प्रतिनिधि के अनुसार: चौसा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का प्रदर्शन जारी रहा. केंद्र सरकार व राज्य सरकार के विरुद्ध जोरदार नारे लगाते हुए सेविकाओं ने कहा कि दोनों सरकारें बहरी व गूंगी हो चुकी है.
इटाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय पर 12 सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को भी बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तहत तीसरा दिन भी आंगनबाड़ी सेविकाओं का धरना जारी रहा. अध्यक्षता सेविका ज्योति देवी व संचालन पुष्पा देवी ने की.
संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुमार विन्देश्वर ने कहा कि इसी तरह मजबूती के साथ संगठन को बनाये रखे. मांगों को नहीं मानेगी तब तक आंदोलन और उग्र होगा जिसमें प्रभा देवी, धर्मशीला देवी, रिकू देवी, कुमारी चंचला, अनीता देवी, चंदा देवी, रीना देवी आदि ने संबोधित किया.
नावानगर प्रतिनिधि के अनुसार: नावानगर प्रखंड के आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ द्वारा अपने अध्यक्ष गीता देवी के अध्यक्षता में पांच दिवसीय धरने के तीसरे दिन मीना पांडेय, मीना दुबे, बेबी देवी, बिन्दा देवी समेत सभी आंगनबाड़ी सेविका सहायिका शामिल थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें