आक्रोश. अपनी मांगों को लेकर सेविका-सहायिकाओं का धरना दूसरे भी जारी
Advertisement
नारों से गूंजता रहा प्रखंड मुख्यालय
आक्रोश. अपनी मांगों को लेकर सेविका-सहायिकाओं का धरना दूसरे भी जारी बक्सर/डुमरांव/राजपुर/इटाढ़ी/चौसा/ब्रह्मपुर : अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को भी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका हड़ताल पर रहीं. बक्सर सदर प्रखंड पर भी अपनी मांगों के समर्थन में लोगों ने नारेबाजी की. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन […]
बक्सर/डुमरांव/राजपुर/इटाढ़ी/चौसा/ब्रह्मपुर : अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को भी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका हड़ताल पर रहीं. बक्सर सदर प्रखंड पर भी अपनी मांगों के समर्थन में लोगों ने नारेबाजी की. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन एटक से संबद्ध जिला बक्सर के बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के आह्वान पर सेविका-सहायिकाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. 27 मार्च से प्रखंड मुख्यालय परियोजना कार्यालय पर 31 मार्च तक धरने का कार्यक्रम आयोजित है. मंगलवार को दूसरे दिन के धरने की अध्यक्षता पूनम शर्मा और संचालन लीलावती देवी ने की.
धरने को संबोधित करते हुए अंजू देवी, दया देवी, अर्चना, ललिता देवी, मीना ने कहा कि बिहार सरकार आंगनबाड़ी सेविकाओं को केंद्र के अलावा स्वास्थ्य, सर्वे सहित अन्य कार्य कराती हैं. कधरना पर पूनम देवी, गीता देवी, अर्चना, उर्मिला, सरिता, कलावती, उषा, प्रेम कुमारी सहित सैकड़ों सेविका-सहायिका उपस्थित रहीं. वहीं चौगाई-केसठ की सेविका-सहायिकाओं ने चौगाई सीडीपीओ कार्यालय पर रीता देवी की अध्यक्षता में धरना दिया. संचालन सुनीता देवी ने किया. जबकि ब्रह्मपुर प्रखंड आंगनबाड़ी संघ का अध्यक्ष देवांती देवी, महासचिव आशा देवी और कोषाध्यक्ष पुष्पा देवी का बनाया गया. उक्त आशय की जानकारी जिला महासचिव लीलावती देवी ने दी.
राजपुर संवाददाता के अनुसार हड़ताल के दूसरे दिन प्रखंड की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं ने बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष सभा का आयोजन कर मुर्दाबाद के नारे लगाये गये़ सभा की अध्यक्षता कर रही सेविका देवंती देवी ने कहा कि जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं करती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा़
चौसा संवाददाता केअ नुसार चौसा प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सीडीपीओ कार्यालय के सामने आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं का मंगलवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रहा. ब्रह्मपुर संवाददाता के अनुसार प्रखंड मुख्यालय पर अपने विभिन्न मांगों को लेकर सेविका सहायिकाओं ने धरना दिया. सेविका देवंती देवी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में प्रखंड के सभी पंचायतों से सेविका-सहायिकाओं ने धरना दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement