22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 घंटे देर से बक्सर पहुंची गरीब रथ

सुबह 3:46 की जगह रात आठ बजे बक्सर स्टेशन पहुंची ट्रेन मौसम साफ होने के बाद भी गरीब रथ ने नहीं पकड़ी रफ्तार बक्सर : मौसम साफ होने के बावजूद कई ट्रेनों ने अब भी रफ्तार नहीं पकड़ी है. दानापुर रेल मंडल से गुजरनेवाली कई ट्रेनें तीन घंटे से लेकर 16 घंटे की देरी से […]

सुबह 3:46 की जगह रात आठ बजे बक्सर स्टेशन पहुंची ट्रेन

मौसम साफ होने के बाद भी गरीब रथ ने नहीं पकड़ी रफ्तार
बक्सर : मौसम साफ होने के बावजूद कई ट्रेनों ने अब भी रफ्तार नहीं पकड़ी है. दानापुर रेल मंडल से गुजरनेवाली कई ट्रेनें तीन घंटे से लेकर 16 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंचीं. शनिवार को 16 घंटे की देरी से गरीबरथ एक्सप्रेस बक्सर स्टेशन पहुंची, जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. शनिवार को गरीबरथ एक्सप्रेस को सुबह तीन बज कर 46 मिनट पर बक्सर स्टेशन पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन लगभग आठ बजे बक्सर स्टेशन पहुंची.
वहीं, ब्रह्मपुत्र मेल भी अपने निर्धारित समय दो बज कर 45 मिनट से 11 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों में काफी आक्रोश था. ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्रियों की यात्रा परेशानी का सबब बनकर रह गया है. ठंड के मौसम में तो कोहरे का बहाना बनाकर ट्रेनों के लेटलतीफ परिचालन बता दिया जाता था, लेकिन अब मौसम साफ होने के बाद भी ट्रेनों के लेट परिचालन से यात्री परेशान हैं. रविवार को भी पटना-कोटा एक्सप्रेस चार घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची.
ये ट्रेनें पहुंचीं लेट
डाउन की लेट ट्रेनें
डाउन में जानेवाली ब्रह्मपुर मेलछह घंटा लेट
डाउन में कोटा-पटना एक्सप्रेसचार घंटा लेट
डाउन में फरक्का एक्सप्रेसतीन घंटा लेट
डाउन में दानापुर सिकंदराबाददो घंटा लेट
डाउन में पंजाब मेलदो घंटा लेट
अप की लेट ट्रेनें
अप में जानेवाली ब्रह्मपुत्र मेल11 घंटा लेट
अप में जानेवाली मगध एक्सप्रेसचार घंटा
अप में जानेवाली तूफान एक्सप्रेसदो घंटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें