23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 के बाद नहीं होगी धान की खरीद

परेशानी. 87 हजार 373 लक्ष्य के विरुद्ध 16 हजार 794.56 मीटरिक टन हुई धान की खरीद कई प्रखंडों की पैक्स अब भी लक्ष्य का दो प्रतिशत ही कर पायी है खरीद डीएम के निर्देश का भी धान खरीद पर नहीं दिख रहा असर बक्सर : जिले में अब कुछ ही दिन धान खरीद को रह […]

परेशानी. 87 हजार 373 लक्ष्य के विरुद्ध 16 हजार 794.56 मीटरिक टन हुई धान की खरीद

कई प्रखंडों की पैक्स अब भी लक्ष्य का दो प्रतिशत ही कर पायी है खरीद
डीएम के निर्देश का भी धान खरीद पर नहीं दिख रहा असर
बक्सर : जिले में अब कुछ ही दिन धान खरीद को रह गये हैं. लेकिन अब भी लक्ष्य खरीद से कोसो दूर हैं. आलम यह है कि गोदाम अभी भी खाली पड़े हैं. किसानों के खलिहानों में अभी भी धान ज्यों- के- त्यों पड़े हैं. जिले में 87 हजार 373 मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन 15 मार्च तक के आंकड़ों के अनुसार जिले में अब तक 16 हजार 794.56 मीटरिक टन धान की खरीद हो पायी है. जो लक्ष्य का महज 19.22 प्रतिशत है. अभी भी कई प्रखंड के पैक्स ऐसे हैं जहां लक्ष्य के अनुरूप महज 2 प्रतिशत ही धान की खरीद हो पायी है. ऐसे में अब सवाल यह उठने लगा है कि सात दिनों के अंदर जिला प्रशासन इस लक्ष्य को कैसे प्राप्त कर पायेगा.
31 मार्च तक ही धान की खरीद की जानी है. जिले में धान खरीद की कछुए की चाल चल रहा है. अब तक पैक्स व व्यापार मंडल से महज 30 राइस मिलों की टैगिंग की जा सकी है. जबकि मात्र 48 पैक्सों व व्यापार मंडलों ने टैगिंग किये हुए राइस मिलों से एकरारनामा किया है. पूरे जिले में टारगेट के 84 हजार मीटरिक टन के अनुपात में अबतक 12 हजार मीटरिक टन ही धान की खरीदारी हुई है. जबकि राज्य खाद्य निगम द्वारा 144 मीटरिक टन सीएमआर प्राप्त किया गया है.
राजपुर प्रखंड में खरीदा गया सबसे ज्यादा धान : धान खरीद में राजपुर प्रखंड आंकड़ों में काफी आगे है. राजपुर में 29 हजार 403 मीटरिक टन धान की खरीद की जानी थी. जबकि 15 मार्च तक 6156.60 मीटरिक टन धान की खरीद हो चुकी है. जबकि दूसरे नंबर पर इटाढ़ी तथा तीसरे नंबर पर नावानगर है. चक्की में 133 मीटरिक टन लक्ष्य रखा गया था, जिसके अनुरूप 0.4 प्रतिशत ही धान की खरीद हुई है.
धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश
धान खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है ताकि लक्ष्य की भरपाई अधिक-से-अधिक की जा सके. उन्होंने कहा कि इसको लेकर जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके साथ ही लक्ष्य नहीं प्राप्त करने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गयी है.
अजय कुमार अलंकार, जिला सहकारिता पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें