बक्सर (कोर्ट) : हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपित भुवर यादव ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मंगलवार को सरेंडर कर दिया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. हत्या के बाद से ही भुअर यादव फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश बनाये हुए थी.
पुलिस के बढ़ते दबिश के कारण भुअर यादव ने सरेंडर कर दिया. विदित हो कि नोनियाडेरा गांव के कन्हैया यादव के पुत्र की हत्या 2008 में हुई थी, जिसमें मृतक के परिजन के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. घटना के बाद से ही भुअर यादव फरार चल रहा था. जबकि अन्य आरोपितों ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था.