Advertisement
शिक्षकों ने नहीं जांची कॉपी
बक्सर : शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार नियमित वेतनमान लागू नहीं करती है, तबतक मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा. जिले में इंटर कॉपी मूल्यांकन के लिए लगाये गये परीक्षकों ने मूल्यांकन करने से बहिष्कार कर दिया है. मांगों को लेकर अड़े शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के पहले ही दिन केंद्र के गेट पर […]
बक्सर : शिक्षकों ने कहा कि जब तक सरकार नियमित वेतनमान लागू नहीं करती है, तबतक मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा. जिले में इंटर कॉपी मूल्यांकन के लिए लगाये गये परीक्षकों ने मूल्यांकन करने से बहिष्कार कर दिया है. मांगों को लेकर अड़े शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य के पहले ही दिन केंद्र के गेट पर धरना पर बैठ गये. इससे कॉपी का मूल्यांकन कार्य पूरी तरह बाधित हो गया है. यदि शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन ऐसे ही कायम रहा, तो इंटर की परीक्षा दे चुके परीक्षार्थियों का भविष्य अधर में लटक सकता है. परीक्षा की परिणाम भी समय पर आने में परेशानी हो सकती है. शिक्षकों ने सरकार पर अपने साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
धरना का कार्यक्रम अनिश्चित काल तक मांगें पूरी होने तक लागू रहेगा. मूल्यांकन का बहिष्कार बिहार राज्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी संयुक्त मोरचा बक्सर के तत्वावधान में किया गया है. मूल्यांकन कार्य का सामूहिक बहिष्कार शिक्षकों के मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा. धरना में शामिल प्रोफेसर डॉ महेश दत्त सिंह ने बताया कि समान काम के लिए समान वेतनमान सरकार लागू करे. सरकार शिक्षकों के सात सौतेला व्यवहार कर रही है. सरकार अपने किये वायदे से मूकर रही है और शिक्षकों की मांगों को ठुकरा रही है.
धरना में वित्त रहित महाविद्यालयों एवं स्नातकोत्तर प्लस टू नियोजित शिक्षकों ने भी अपना सहयोग दिया. बैठक करने के बाद परीक्षकों ने शिक्षा मंत्री बिहार सरकार का पुतला दहन भी किया. कार्यक्रम में प्रोफेसर अमरनाथ मिश्रा, अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉ चंदेश्वर प्रसाद, प्रोफेसर रामजी राय, रामा शंकर प्रसाद आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement