अनदेखी. सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर रहा मैट्रिक परीक्षार्थियों का कब्जा
Advertisement
प्लेटफॉर्म पर तीन बार की चेन पुलिंग
अनदेखी. सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर रहा मैट्रिक परीक्षार्थियों का कब्जा बक्सर : हमारा लक्ष्य संरक्षा, सुरक्षा एवं समय पालन’ का स्लोगन बक्सर रेलवे स्टेशन के दीवारों की शोभा जरूर बढ़ा रहा है. लेकिन, बक्सर स्टेशन के जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी इस स्लोगन को हकीकत में बदलने के लिए कोई कवायद करते नहीं दिखते. मामला मंगलवार […]
बक्सर : हमारा लक्ष्य संरक्षा, सुरक्षा एवं समय पालन’ का स्लोगन बक्सर रेलवे स्टेशन के दीवारों की शोभा जरूर बढ़ा रहा है. लेकिन, बक्सर स्टेशन के जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारी इस स्लोगन को हकीकत में बदलने के लिए कोई कवायद करते नहीं दिखते. मामला मंगलवार दोपहर का है. दानापुर से खुल कर सिकंदराबाद को जाने वाली सिकंदराबाद एक्सप्रेस पर मैट्रिक के परीक्षार्थियों का कब्जा सा रहा. ट्रेन पर डुमरांव से सवार हुए मैट्रिक के परीक्षार्थी डुमरांव से बक्सर के बीच सात बार चेन पुलिंग कर रोक दिया. इस दौरान ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी कहीं नहीं दिखी. हद तो तब हो गयी जब उक्त ट्रेन को शरारती परीक्षार्थियों ने बक्सर प्लेटफॉर्म पर तीन बार चेन पुलिंग कर रोक दिया. परीक्षार्थी ट्रेन को रोककर चेन पुलिंग करने का ट्रेनिंग ले रहे थे. लेकिन, उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था.
गिरते-गिरते बचे कई यात्री:अप प्लेटफाॅर्म पर ट्रेन की करीब 6 कोच प्रवेश किये थे. तभी पीछे के कोच से इटाढ़ी गुमटी के पास किसी ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया. ट्रेन के रुकते ही यात्री चढ़ने-उतरने के लिए दौड़ने लगे. तभी ट्रेन खुल गयी. फिर ट्रेन को चेन पुलिंग से परीक्षार्थियों ने रोक दिया. लेकिन, अब भी ट्रेन के करीब 8 कोच प्लेटफॉर्म तक नहीं पहुंचे थे. चढ़ने-उतरने की आपा-धापी में कई लोग गिरते-गिरते बचे. लोगों को ऐसा लग रहा था कि ट्रेन स्वाभाविक स्टॉपेज पर ही रुकी होगी. लेकिन, ट्रेन दूसरी बार भी आगे बढ़ गयी. इस पर कई महिला यात्री चिल्लाने लगीं. फिर ट्रेन को प्लेटफॉर्म पर रोका गया. लेकिन, रेलवे की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाले आरपीएफ और स्टेशन परिसर में तैनात जीआरपी के अधिकारी या सुरक्षाकर्मी नहीं दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement