फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर पाया गया काबू
Advertisement
शॉर्ट सर्किट से पुआल लदे ट्रैक्टर में लगी आग
फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर पाया गया काबू बक्सर : नगर के जासो रोड स्थित मुख्य सड़क पर पुआल लदे ट्रैक्टर में बिजली के तार के स्पर्श होने से आग लग गयी, जिससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पुआल लादकर जासो से गोलंबर की ओर आ रहा था. ट्रैक्टर पर […]
बक्सर : नगर के जासो रोड स्थित मुख्य सड़क पर पुआल लदे ट्रैक्टर में बिजली के तार के स्पर्श होने से आग लग गयी, जिससे अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर पुआल लादकर जासो से गोलंबर की ओर आ रहा था. ट्रैक्टर पर क्षमता से अधिक ऊंचाई तक पुआल के बंडल लादे गये थे. अचानक मुख्य सड़क पर लटके बिजली के तार में स्पर्श हो गया और पुआल धू-धू कर जलने लगा. वाहनचालक ने ट्रैक्टर का इंजन लेकर दूसरी ओर भाग कर जान बचायी.
स्थानीय लोगों ने घटना के तुरंत बाद बिजली विभाग को फोन लगाकर तत्काल बिजली कटवायी. सूचना पाते ही मुफस्सिल पुलिस प्रशासन पहुंच कर फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी. तब जाकर फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आये दिन ऐसी घटनाएं होती हैं. सड़क किनारे लटके बिजली के तार को ठीक कराने को लेकर कई बार ग्रामीणों ने विभाग को सूचना दी है, लेकिन इसको लेकर विभाग उदासीन बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement