बक्सर : होली के मद्देनजर अगर आपको बैंक से संबंधित कोई कार्य करना है, तो उसे इसी हफ्ते निबटा लें. नहीं तो आपका काम बाधित भी हो सकता है. दरअसल होली को लेकर बिहार में दो दिनों की छुट्टी होनेवाली है. वहीं, इस शनिवार और रविवार के सामान्य छुट्टी की वजह से 11 मार्च से बैंकों में लगातार चार दिनों का अवकाश होनेवाला है. महीने के दूसरे शनिवार को बैंकों में छुट्टी का प्रावधान है. वहीं, रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहता है. इसके बाद सोमवार 13 मार्च और मंगलवार 14 मार्च को होली को लेकर बैंकों में छुट्टी रहेगी. ऐसे में बिहार में बैंक 11 मार्च से 14 मार्च तक लगातार बंद रहेंगे. बैंक सीधे अगले हफ्ते 15 मार्च बुधवार को ही खुलेंगे.
इस बारे में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला सचिव श्री निवास राय ने बताया कि होली को लेकर बिहार में दो दिनों का अवकाश है, इसी वजह से बिहार में लगातार बैंकों में चार दिनों की छुट्टी हो जायेगी. वहीं बिहार प्रोवेंशियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के जिला सचिव हरीश कुमार ने कहा कि बिहार में बैंक 13 और 14 मार्च को बंद रहेंगे और 15 मार्च को खुलेंगे. 11 और 12 को शनिवार और रविवार के कारण सामान्य छुट्टी रहेगी. ऐसे में लोग अपने बैंक के जरूरी काम को इसी हफ्ते पूरे कर लें. हालांकि इस दौरान लोगों को बैंकों की एटीएम सेवा का लाभ मिलता रहेगा. बताते चलें, पिछले महीने भी 25 फरवरी से 28 फरवरी तक तीन दिनों के लिए बैंक बंद थे. इस दौरान शादी-विवाहवाले घरों में पैसे को लेकर काफी परेशानी हुई़ क्योंकि एटीएम में भी पैसा नहीं था.