बैंक हड़ताल. एटीएम बंद होने से शादी-विवाह के मौसम में ग्राहकों को हुई ज्यादा परेशानी
Advertisement
हड़ताल से 30 करोड़ का कारोबार ठप
बैंक हड़ताल. एटीएम बंद होने से शादी-विवाह के मौसम में ग्राहकों को हुई ज्यादा परेशानी बक्सर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले विभिन्न यूनियनों के एक दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिए बैंक कर्मचारियों […]
बक्सर : यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) के बैनर तले विभिन्न यूनियनों के एक दिवसीय हड़ताल के आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर मंगलवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहे. नोटबंदी के दौरान अतिरिक्त काम करने के लिए बैंक कर्मचारियों को मुआवजा दिये जाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल बुलायी गयी थी. हालांकि, निजी क्षेत्र के आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में इसका कोई विशेष असर नहीं रहा. केवल चेक क्लीयरेंस में कुछ दिक्कतें आयीं.
सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित कई बैंकों ने अपने ग्राहकों को पहले ही सूचित कर दिया है कि यदि हड़ताल होती है, तो उनकी शाखाओं में कामकाज बाधित हो सकता है. इसलिए ग्राहकों को परेशानी ज्यादा नहीं हुई. हड़ताल के समर्थन में सभी सरकारी बैंकों में कामकाज ठप रहा. जिले की बैंक शाखाओं में ताले लटके रहे. इस कारण लेनदेन पर गहरा प्रभाव पड़ा. जिले में करीब 30 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हुआ.
शहर की एटीएम में पैसे नहीं डाले जा सके. इससे ग्राहकों को भी परेशानी हुई.
सुबह नौ से शाम चार बजे तक हुआ प्रदर्शन : मध्य बिहार ग्रामीण बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिला सचिव श्री निवास राय के नेतृत्व में हड़ताली कर्मियों ने बंदी के लिए मजदूर एकता जिंदाबाद, इनकलाब जिंदाबाद व मांगे पूरी करने का नारा लगाते हुए मुख्य शाखा के समक्ष प्रदर्शन किया. कई बैंक कार्यालयों में कर्मियों ने काम बंद कर तालाबंदी किया. कर्मियों ने श्रम नीतियों को कामगारों के हक में करने के लिए विरोध प्रदर्शन भी किया. ग्रामीण बैंक की मुख्य शाखा,
को-आॅपरेटिव बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, आदि शाखाओं में तालाबंदी कारायी गयी. हड़ताल में अंजनी ओझा, ईश्वर चंद्र शर्मा, प्रेम सागर पांडेय, सुधाकर त्रिवेदी, उदयशंकर प्रसाद अंबष्ठ, श्रीनिवास राय, धनंजय कुमार सिंह, काशीनाथ गोस्वामी, कन्हैया जी, विजय लक्ष्मी, अरविंद कुमार सिंह व अन्य लोग शामिल थे. बिहार प्रोवेंशियल बैंक इंप्लॉयज एसोसिएशन के तत्वावधान में प्रदर्शन के दौरान गोपाल जी उपाध्याय, शंकर ओझा, माया मिश्रा, आरपी शर्मा, श्याम बिहारी आजाद, हरे मुरारी केसरी, रामाशंकर राय, बलराज सिंह, शांता राम समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement