23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद में झोली खाली, रात में किसान कर रहे हैं रखवाली

परेशानी. 26 फरवरी तक किसानों के निबंधन की छूट बक्सर : हर साल की एक ही कहानी खलिहान में धान और किसान की आंखों में पानी. दरअसल, सरकारी स्तर पर धान खरीद की जमीनी सच्चाई कुछ और ही है. अब तक धान खरीद के मामले में जिले की झोली खाली है. जिले में धान खरीद […]

परेशानी. 26 फरवरी तक किसानों के निबंधन की छूट

बक्सर : हर साल की एक ही कहानी खलिहान में धान और किसान की आंखों में पानी. दरअसल, सरकारी स्तर पर धान खरीद की जमीनी सच्चाई कुछ और ही है. अब तक धान खरीद के मामले में जिले की झोली खाली है. जिले में धान खरीद का लक्ष्य 86 हजार मीटरिक टन रखा गया है. कागजों पर खरीदारी 1 दिसंबर से ही शुरू की गयी है. लेकिन, कछुए की चाल चल रहे धान खरीद के तहत जिले में महज 11 हजार मीटरिक टन धान ही खरीद जा सका है. धान खरीद की अंतिम तिथि 31 मार्च है.
लेकिन, खरीद में तेजी आने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में लक्ष्य की पूर्ति कैसे होगी. यह कहना मुश्किल है. प्रखंड स्तर पर पदाधिकारियों के झूठे आश्वासन से किसान त्रस्त हैं. आलम यह है, कि किसान धान की बिक्री के लिए दौड़ लगा रहे हैं. लेकिन, किसानों का धान किसी क्रय केंद्र द्वारा नहीं खरीदा गया है. किसानों का धान न तो सरकार खरीद रही है न ही पैक्स खरीदने को तैयार है. जिले के किसानों का धान खलिहान में पड़ा हुआ है.
धान की सुरक्षा में किसान खलिहान में ही दिन-रात गुजारने को विवश हैं. परेशान किसान प्रखंड के अधिकारियों से लेकर जिले के वरीय अधिकारियों के यहां धान बेचने के लिए गुहार लगा रहे हैं. इन सबके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही.
किसानों की मजबूरी का फायदा ले रहे बिचौलिये
धान खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं. शादी-विवाह व लग्न के दिन होने के कारण किसान धान बेचने को मजबूर हैं. इस बीच बिचौलिये हावी हो गये हैं. उन्हें किसानों को ठगने का मौका मिल गया है. धान की फसल उगाने में कर्ज डूबे किसान अपनी गाढ़ी पूंजी धान को बिचौलियों के हाथ औने-पौने दाम पर बेचने को मजबूर हैं. वहीं धान खरीद कर सेठ साहूकारों को बेच कर बिचौलिये मुनाफा कमा रहे हैं.
पैक्स गोदाम में बंधी हैं भैंसें
यहां तक कि प्रखंडों में क्रय केंद्र खुले तो हैं पर उनमें से कई केंद्रों पर न तो तराजू है और ना हीं धान की नमी मापक मशीन. किसानों का कहना है कि धान खरीद अब तक शुरू नहीं हो सका है. कई धान क्रय केंद्र की बोहनी तक नहीं हुई है. केसठ स्थित पैक्स गोदाम में मवेशियों का तबेला बना हुआ है. यहां धान खरीद के लिए आवंटित कमरे में दिन हो रात मवेशी बंधे रहते हैं.
26 तक होगा किसानों का निबंधन
जिलाधिकारी रमण कुमार ने बताया कि किसानों की समस्या को देखते हुए निबंधन की तिथि विस्तारित की गयी है. सभी किसान 26 फरवरी तक निबंधन करा सकते हैं. वहीं जिले में धान खरीद का लक्ष्य 31 मार्च तक निर्धारित किया गया है.
मार्च तक धान खरीद की अंतिम तिथि
गत वर्ष का भुगतान अब तक नहीं
वर्ष 2016 में सरकारी दर पर धान बेचनेवाले किसान अब तक भुगतान की बाट जोह रहे हैं. कई प्रखंडों के किसानों को गत वर्ष के धान खरीद के बाद भुगतान नहीं किया जा सका है. इसे लेकर गत दिनों किसानों का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से भी मिला था. किसानों का आरोप था कि विभागीय आदेश के बाद भी पैक्स द्वारा उनके धान खरीद की राशि का भुगतान नहीं किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें