हाल. गरीब रथ सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट
Advertisement
23 घंटे विलंब बक्सर पहुंची ब्रह्मपुत्र
हाल. गरीब रथ सहित आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें लेट पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं अपने समय से बक्सर : मौसम सुधरने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी में खास सुधार न होने से रोजाना हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं. शनिवार को आनेवाली डाउन की ब्रह्मपुत्र मेल 23 घंटे की देरी से दोपहर […]
पैसेंजर ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं अपने समय से
बक्सर : मौसम सुधरने के बावजूद ट्रेनों की लेटलतीफी में खास सुधार न होने से रोजाना हजारों यात्री परेशान हो रहे हैं. शनिवार को आनेवाली डाउन की ब्रह्मपुत्र मेल 23 घंटे की देरी से दोपहर करीब बारह बजे बक्सर स्टेशन पहुंची. इसी तरह कई ट्रेनों के घंटों लेट आने से यात्री इंतजार करते रहे. ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं शनिवार को अप में आनेवाली गरीब रथ रविवार दोपहर करीब तीन बजे बक्सर आयी. यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 22 घंटे की देरी से चल रही है.
गरीब रथ के लेट होने से यात्री पूरी रात स्टेशन पर रहे. दिल्ली से आनेवाली सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से तीन से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं. साथ ही पैसेंजर ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से नहीं चल रही है. वहीं, गरीब रथ और ब्रह्मपुत्र मेल दोनों ट्रेनें महीनेभर से घंटों लेट चल रही हैं.
क्रॉसिंग पर जाम से खड़ी रही ट्रेन
स्टेशन के पूर्वी रेलवे क्राॅसिंग पर रविवार की सुबह वाहनों के जाम से संघमित्रा एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर ही फंस गयी. इस दौरान प्लेटफॉर्म संख्या एक पर लगभग बीस मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. इससे यात्रियों के बीच आक्रोश पनप गया. देखते-ही-देखते लोगों ने हो हल्ला करना शुरू कर दिया. यात्रियों के हंगामे को देखते हुए पुलिस ने क्रॉसिंग के गेट को बंद करायी. इसके बाद ट्रेन आगे की ओर बढ़ायी जा सकी. सूत्रों की मानें, तो घटना सुबह साढ़े नौ बजे की है. इटाढ़ी गुमटी स्थित रेलवे क्राॅसिंग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई थी. इस कारण गेटमैन चाह कर भी गेट बंद नहीं कर पा रहा था. बिना जीआरपी की मदद के पटरियों पर खड़े वाहनों को खाली नहीं करा पा रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement