दूसरे युवक की भी हालत बनी हुई है गंभीर
Advertisement
जख्मी युवक की इलाज के दौरान बनारस में मौत
दूसरे युवक की भी हालत बनी हुई है गंभीर गुरुवार को चौसा-गोला के समीप दो बाइकों की हुई थी सीधी टक्कर चौसा : सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक इंद्रजीत बिंद की शुक्रवार को इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक सोनू रावत की भी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के […]
गुरुवार को चौसा-गोला के समीप दो बाइकों की हुई थी सीधी टक्कर
चौसा : सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक इंद्रजीत बिंद की शुक्रवार को इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गयी. जबकि दूसरा युवक सोनू रावत की भी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद चिकित्सकों ने दोनों युवकों की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था, जहां उसकी मौत हो गयी. विदित हो कि गुरुवार को बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग पर अखौरीपुर चौसा गोला के समीप दो बाइकों में जोरदार टक्कर हुई थी, जिसमें अखौरी गोला निवासी इंद्रजीत बिंद
और सोनू रावत गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों बाइकों के परखचे उड़ गये थे. आनन-फानन में स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया था. इंद्रजीत की मौत की खबर मिलते ही गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement