अमर नाथ केसरी
बक्सर (डुमरांव) : बिहार के बक्सर जिले के कोरान सराय पंचायत के दुकानदारों में दहशत का आलम है. दहशत इसलिए कि उनकी गाढ़ी कमाई कब चोर लेकर चंपत हो जायें, उन्हेें भी पता नहीं. वह बिहार सरकार के पुलिस के भरोसे रात को आराम से सोते हैं. इधर, उनकी गाढ़ी कमाई पर चोर आये दिन हाथ साफ करते रहते हैं. चोरी की घटनाओं से आजिज आकर कोरान सराय बाजार के लोगों का गुस्सा आज फूट पड़ा. कोरान सराय थाना के स्टेट हाईवे 79 मुख्य पथ से सटे कोरान सराय मुख्य मंडी में चोरी की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है. बीते 40 दिनों के अंदर दर्जन भर चोरी की वारदात अभी थमी नहीं थी की सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर करीब एक लाख रुपये की मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया.
मोबाइल दुकान में किया हाथ साफ
बताया जा रहा है कि अहले सुबह में जब दुकान मालिक मंटू गुप्ता दुकान खोलने लगे. तो इस घटना की जानकारी मिली. पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पुलिस के नहीं पहुंचने से मंडी के दुकानदार आक्रोशित हो उठे और सड़क पर उतर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने पांच घंटे तक डुमरांव-नावानगर सड़क को जाम कर आवागमन अवरुद्ध कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही कोरान और मुरार थानापुलिसमौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लोग इतने आक्रोशित थे कि थानाध्यक्षों की एक नहीं सुनी और पुलिस कप्तान के बुलाने की मांग पर अड़े रहे. डीएसपी केपी सिंह के मान-मनौव्वल के बाद प्रदर्शनकारियों ने जाम को हटाया.
पांच सूत्री मांग पर डटे रहे ग्रामीण
बाजार के निवासी और व्यवसाय से अपना जीवन यापन करने वाले स्थानीय निवासी रामनारायण शर्मा, सुमित गुप्ता ,अमित, योगेन्द्र, अशोक, विनोद, काशी, गोपाल साह, शबीर, पिंटू आदि का कहना है कि थाने के सौ गंज की दूरी पर दर्जन भर चोरी की वारदाते हुई. लेकिन पुलिस द्वारा न समानों की बरामदगी की गयी, ना ही किसी की गिरफ्तारी. चोरी की घटनाएं रोकने में पुलिस नाकाम है. ऐसी स्थिति में दुकानदार दशहत के दौर से गुजर रहे हैं. दुकानदारों की पांच सूत्री मांगों पर अमल नहीं हुई तो जनआंदोलन करने की बात कही. पांच मांगों में सुरक्षा की गारंटी, चोरी पर रोक, चोरी में शामिल लोगों की गिरफ्तारी, प्रशासन द्वारा वाहनों से अवैध वसूली पर रोक और शराब की बिक्री बंद होने की शर्त रखी है.
जाम से जूझते रहे परीक्षार्थी
इंटर परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी सड़क जाम से जूझते रहे. दुकानदारों ने सुबह नौ बजे से ही सड़क जाम कर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दिया था. डुमरांव में द्वितीय सत्र की परीक्षा में शामिल होने वाली छात्राएं लंबी दूरी तय करने पर विवश दिखी. छात्रा सोनाली, पुष्पा, वहिदा आदि ने बताया कि बस पकड़ने के लिए सड़क पर आयी थी. लेकिन वाहन नहीं मिलने से लंबी दूरी तय कर परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना पड़ा. जाम से सड़क के दोनों किनारे वाहनों का काफिला खड़ा हो गया. यात्री भूख व वाहन से व्याकुल होकर पानी की आस लिए दुकानदारों से गुहार लगाते रहे.
प्रदर्शनकारियों पर होगी कारवाई
वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले पर पहले घटनाओं की जांच करने की जगह आक्रोशित व्यवसायियों और प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई करने की बात कह रही है. डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि लंबे समय तक सड़क जाम करने वाले प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में खलल डालने व आम जनों को परेशान करने की मंशा रखने वालों को हर हाल में बख्शा नहीं जायेगा. डीएसपी ने दुकानदारों के आरोपों की जांच कराने की बात कही.
वारदात के आंकड़े
पीड़ित दुकादार चोरी की लागत
ग्राहक सेवा केन्द्र 2 लाख
वर्माटेलर्स 50 हजार
रामचंद्र सोनार 1 लाख
सिंह मोटर्स पार्टस 75 हजार
समीर मोबाइल 30 हजार
योगेन्द्र बक्शा हाउस 60 हजार
जीउत प्रसाद टेम्पों वाहन
टनवर जी जीप वाहन
राम नरेश शर्मा 1 लाख
वर्मा टेलर्स 50 हजार
पपलू शर्मा 40 हजार
काशी तेली 90 हजार