बक्सर : गुरुवार को नगर के बाइपास रोड में एक अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी एक बाइक को रौंद दिया. जिस समय दुर्घटना हुई बाइक सवार बाइक खड़ी कर पास में खड़ा था. हादसा आदर्श मध्य विद्यालय कोइरपुरवा के पास गेट के ठीक सामने हुआ. बता दें कि इस दौरान स्कूलों में छुट्टी का भी समय था. हादसे में कई बच्चे भी घायल हो सकते थे. हालांकि किसी तरह आसपास के लोगों द्वारा ट्रक ड्राइवर को रोक दिये जाने के कारण एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. दुर्घटना होने के साथ ही आसपास के लोगों ने ट्रक को रोक दिया था और ड्राइवर एवं खलासी को पकड़ लिया.
पुलिस ने घटनास्थल पर शीघ्र पहुंच ट्रक के ड्राइवर एवं खलासी को कब्जे में लेकर थाने ले गयी. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि सड़क किनारे खड़ी बाइक को ट्रक ने रौंद दिया है. पुलिस शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच कर मामले को शांत करायी. पुलिस ट्रक ड्राइवर एवं खलासी को गिरफ्तार कर ली है. अभी तक किसी ने ट्रक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. बता दें कि शहर में जिस इलाके में दुर्घटना हुई उधर स्कूली बच्चों का अक्सर आना-जाना होता है. वहीं, नो इंट्री नहीं होने के बावजूद ट्रकों समेत बड़े वाहनों का आना-जाना होता है.