19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोर-टू-डोर कचरा उठाव फिर भी सड़क पर कूड़ा

बक्सर : भले ही शहर के घरों से कूड़ा उठाव की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दी गयी हो, पर आज भी शहर की सफाई नगर पर्षद के लिए चुनौती बनी हुई है. शहर में कई जगहों पर हर दिन कूड़ा दिखता है. इसकी शिकायत भी नगर पर्षद के अधिकारियों से आम जन करते हैं, पर […]

बक्सर : भले ही शहर के घरों से कूड़ा उठाव की जिम्मेदारी निजी एजेंसी को दी गयी हो, पर आज भी शहर की सफाई नगर पर्षद के लिए चुनौती बनी हुई है. शहर में कई जगहों पर हर दिन कूड़ा दिखता है. इसकी शिकायत भी नगर पर्षद के अधिकारियों से आम जन करते हैं, पर इसका कोई फायदा नहीं होता. तत्काल सफाई तो करा दी जाती है, पर फिर अगले दिन से ही स्थिति पहलेवाली हो जाती है. सफाई कर्मी भी हद करते हैं. घरों से कूड़ा निकाल सीधे सड़क पर फेंक देते हैं. ऐसे में एक जगह को साफ कर दूसरे जगह को गंदा करने की प्रवृत्ति बक्सर में दिखती है.

यहां फेंक देते हैं कूड़ा : डंपिंग जोन नहीं होने के कारण नगर पर्षद शहर के गड‍्ढा और पोखरों को भरने का काम करता है. यहीं नहीं स्कूलों के आसपास ही कूड़ा को फेंका जाता है़ पुराना बस स्टैंड के पास जवाहर मध्य विद्यालय के ठीक पीछे, बाइपास रोड स्थित आदर्श मध्य विद्यालय के बगल में, शहर के बंगाली टोला पानी टंकी के पास वार्ड नंबर 24 में, बीबी हाइस्कूल के गेट पर, सिविल लाइन स्थित वीर कुंवर सिंह मध्य विद्यालय, खलासी मुहल्ला समेत स्टेशन रोड में भी कूड़े का डंपिंग किया जाता है.
डंपिंग जोन के लिए कोई व्यवस्था नहीं बन पायी है
शहर को साफ-सुथरा रखने की पूरी कोशिश रहती है. हर दिन घरों से कचरा उठवाया जाता है. फिर भी कुछ जगहों पर यदि नियमित सफाई नहीं होती है, तो इसकी शिकायत दूर की जायेगी. सफाई कर्मियों को बेहतर सफाई के लिए कड़ी हिदायत दी जाती है़ फिलहाल कचरा डंपिंग के लिए एक निश्चित जगह नहीं चयनित हो पायी है, लेकिन हमलोग इसके लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं़
इफ्तेखार अहमद, उपमुख्य पार्षद, नगर परिषद बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें