डुमरांव : अनुमंडल के चौगाई प्रखंड के ठोरी पाडेयपुर में सरस्वती पूजा पर नवयुवक संघ श्री सरस्वती पूजा समिति ठोरी पांडेयपुर के तत्वावधान में शुक्रवार की रात ‘करनी के फल एक भोजपुरी सामाजिक’ नाटक का मंचन गिरीश कुमार पांडेय के निर्देशन में मंचित नाटक का उद्घाटन वरिष्ठ जदयू नेता भरत ने फीता काटकर किया.
इस दौरान मिश्र ने कहा कि स्थानीय लोगों द्वारा बहुत पहले से नाटक के जरिये समाज के उत्थान के लिये आज भी उस परंपरा का निर्वहन करने पर यहां युवाओं व पात्र कलाकारों द्वारा नाटक का मंचन काफी सराहनीय पहल है. वहीं मुख्य अतिथि व स्थानीय जिला पार्षद अरविंद प्रताप शाही एवं प्रखंड प्रमुख गीता देवी द्वारा स्वच्छता अभियान व नशाबंदी पर आधारित प्रस्तुति के लिए पात्र कलाकारों को सम्मानित किया.
इस दौरान स्थानीय कलाकारों ने अपने शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. नाटक के शुरुआती दौर में कलाकारों द्वारा शराबबंदी एवं स्वच्छता मिशन के लिए समाज के लोगों को उत्प्रेरित व जागरूक किया गया. उपस्थित दर्शकों द्वारा पात्र कलाकारों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया. नाटक में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय का पुरस्कार चांद जी चौबे, रोहित ठाकुर एवं गोलू कुमार को दिया गया. वहीं पात्र कलाकारों में रितेश, सुमन, रविश कुमार, मारुति नंदन, गोविंद दूबे, प्रिंस, बलराम, उपेंद्र, अजय राज, अभिषेक, राजकुमार एवं रंजन, धर्मेंद्र, विश्वजीत, कन्हैया एवं संजय शर्मा सहित कई समिति के सदस्यों ने भागीदारी निभायी. कार्यक्रम के दौरान गणमान्य अतिथियों का स्वागत समिति के अध्यक्ष जगमोहन पांडेय एवं युवा काजू पांडेय ने किया.