निश्चय यात्रा . स्थापना दिवस के पहले पूरा जिला खुले में शौच से हुआ मुक्त, तो फिर आऊंगा
बक्सर : सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बक्सर के राजपुर पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान कहा कि देश की तरक्की में बिहार मिसाल पेश करेगा. आनेवाले दिनों में बिहार देश के विकसित राज्यों की पंक्ति में खड़ा हो जायेगा. सात निश्चय के बारे में बताते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हरहाल में अपने सात निश्चयों को समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जायेगा. शराबबंदी को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि शराबबंदी ने देश को एक संदेश दिया है. शराबबंदी के बाद घरों में खुशहाली आयी है. आधी आबादी के लिए सरकार कई तरह की कार्य कर रही है,
ताकि महिलाएं सबल हों. उन्होंने कहा कि बिहार देश का पहला ऐसा राज्य है, जहां नगर निकाय और पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. मंच पर पहुंचने के साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके बाद जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को शाल देकर सम्मानित किया. इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री मुनेश्वर चौधरी, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण मंत्री संतोष निराला, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, डुमरांव विधायक ददन पहलवान, बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ यादव सहित जिलाधिकारी रमण कुमार, शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो. रहमान, राजपुर पंचायत की मुखिया शशिकला देवी सहित कई लोग मौजूद थे.
चार करोड़ लोग मानव शृंखला में हुए शामिल, जो ऐतिहासिक रहा, हरहाल में सात निश्चय निर्धारित समय के अंदर होंगे पूरे