28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल आयेंगे सीएम, तैयारी पूरी

तैयारी. कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी डीएम ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक देर शाम पहुंचे शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी, एसपी के साथ बैठक कर सुरक्षा का लिया जायजा बक्सर/राजपुर : 30 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन […]

तैयारी. कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से की जायेगी निगरानी

डीएम ने मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
देर शाम पहुंचे शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी, एसपी के साथ बैठक कर सुरक्षा का लिया जायजा
बक्सर/राजपुर : 30 जनवरी को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है. सभी विभागों के जहां कार्यों को अपडेट किया जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी रमण कुमार और पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने राजपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई दिशा निर्देश दिये. कार्यक्रम राजपुर में आयोजित होनेवाला है. इसे लेकर पूरा प्रशासनिक महकमा राजपुर में कैंप किये हुए है. दोनों अधिकारी खुद कार्यों की निगरानी कर रहे हैं. इसके साथ ही हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान सीएम की सुरक्षा भी चाक-चौबंद रहेगी. कार्यक्रम स्थल पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी.
कार्यक्रम स्थल तक जाने के लिए ईंट सोलिंग का कार्य कराया जा रहा है. एक मंच तैयार किया जा रहा है, जहां से मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे. वहीं, लोक संवाद भी जनता के साथ करेंगे, जहां उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. मुख्यमंत्री दो घंटे तक बक्सर में रुकेंगे. इसके बाद आरा के लिए रवाना हो जायेंगे. शनिवार की देर शाम शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी मो. रहमान पहुंचे, जहां एसपी के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर होनेवाली सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मुख्यमंत्री सात निश्चय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वहीं, ग्रामीणों से भी रूबरू होंगे. उसके बाद हाइस्कूल के प्रांगण में सभा करेंगे. सभा के बाद प्रखंड मुख्यालय में चल रहे लोक शिकायत तथा कौशल विकास केंद्रों के विकासात्मक कार्यों का जायजा लेंगे. इस दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे.
चप्पे-चप्पे पर होगी सुरक्षा की व्यस्था : राजपुर . मुख्यमंत्री के निश्चय यात्रा के दौरान सुरक्षा में कही चुक न हो इसके लिए जिले के तमाम वरीय अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी रमण कुमार की अध्यक्षता में राजपुर उच्च विद्यालय के प्रांगण में बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री 9वें चरण के दौरान राजपुर पहुचेंगे. इसके लिए दो हेलीपैड बनेगा, जो बक्सर-कोचस मुख्य पथ पर करैला डेरा के समीप होगा. यहां से इनका काफिला राजपुर उच्च विद्यालय पहुंचेगा. यहां सभी अधिकारियों और अन्य नेताओं का काफिला रुकेगा, इसके बाद मुख्यमंत्री राजपुर गांव के वार्ड 7 में 300 मीटर तक पैदल चल कर सात निश्चय योजना से संबंधित हर घर नल, शौचालय, पक्की गली नली का अवलोकन करते हुए घर के सदस्यों से बात भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के सुरक्षा गार्ड के अलावे जिला के वरीय अधिकारी रहेंगे. जिलाधिकारी ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पर प्रकाश डालते हुए कहा की जगह -जगह बैरिकेडिंग होगी, किसी भी प्रकार की घटना नहीं होनी चाहिए. अधिकारियों को सतर्क करते हुए कहा कि संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें