बक्सर : जेल में छापेमारी के दौरान दो बैरक से मिले छेनी, चाकू और हथौड़ा ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है. प्रशासन यह पता करने में जुटी हुई है कि कहीं फिर एक बार कारा प्रशासन की सुरक्षा में कैदी सेंध लगा कर फरार होने की तैयारी तो नहीं कर रहे थे. इसके साथ ही इस मामले की जांच के लिए एक टीम का भी गठन किया गया है. इधर पूरे दिन कारा प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था सख्त रही.
मिले सामान से पुलिस का शक गहराया जेल की सुरक्षा व्यवस्था हुई अलर्ट
बक्सर : जेल में छापेमारी के दौरान दो बैरक से मिले छेनी, चाकू और हथौड़ा ने प्रशासन को सकते में डाल दिया है. प्रशासन यह पता करने में जुटी हुई है कि कहीं फिर एक बार कारा प्रशासन की सुरक्षा में कैदी सेंध लगा कर फरार होने की तैयारी तो नहीं कर रहे थे. इसके […]
दो घंटे चला सर्च ऑपरेशन
जेल में छापेमारी के लिए डिहरी से डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुलाया गया था. दो घंटे तक डॉग स्क्वायड की टीम ने 1-1 जगहों पर सर्च ऑपरेशन चलाया.
प्रशासन किसी भी कीमत पर कोई चूक नहीं होने देना चाहती थी. डॉग स्क्वायड की टीम को पहली बार बुलाया गया था. वहीं बम निरोधक दस्ता को भी बुलाया गया था. छापेमारी में सदर एसडीओ गौतम कुमार, एसडीपीओ शैशव यादव, टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल सहित कई थानों की पुलिस टीम शामिल थी.
वैन से भारी मात्रा में शराब बरामद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement