एसटीएफ और राजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब को किया बरामद
Advertisement
यूपी से शराब की खेप लायी जा रही थी रोहतास
एसटीएफ और राजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर शराब को किया बरामद वाहन चालक गिरफ्तार पुलिस कर रही पूछताछ राजपुर : एसटीएफ और राजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पिकअप वैन में लदी 37 कार्टन शराब की खेप को जब्त किया है. छापेमारी के दौरान वाहन के चालक को भी गिरफ्तार […]
वाहन चालक गिरफ्तार पुलिस कर रही पूछताछ
राजपुर : एसटीएफ और राजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर पिकअप वैन में लदी 37 कार्टन शराब की खेप को जब्त किया है. छापेमारी के दौरान वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया गया. जबकि उसके दो साथी भागने में सफल रहे. जब्त शराब उत्तरप्रदेश में बनायी गयी थी और उत्तरप्रदेश से शराब विक्रमगंज लायी जा रही थी. पुलिस गिरफ्तार चालक से पूछताछ कर धंधे में शामिल तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. तीन दिनों में यह दूसरी बड़ी शराब की खेप को पुलिस ने बरामद किया है.
इस संबंध में राजपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिकअप वाहन से शराब की खेप लायी जा रही है. इसकी सूचना एसटीएफ को भी थी. सूचना के साथ ही एसटीएफ और राजपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर निक्रस गांव के समीप से पिकअप वैन पर लदे 37 कार्टन शराब को बरामद किया. जब शराब की गिनती की गयी, तो 1200 बोतल शराब मिली. इस दौरान वाहन चालक जितेंद्र राम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि शराब की खेप उत्तरप्रदेश के दिलदारनगर से लेकर रोहतास जिले के विक्रमगंज में देना था. पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई है. वहीं जब्त गाड़ी की भी जांच की जा रही है. गाड़ी नं बीआरओ-3के8612 है. आस-पास के ग्रामीणों का कहना है की शाम ढलते ही क्षेत्र के दर्जनों गांव के शराबी देवल के रास्ते प्रवेश करके रात के अंधेरे में शराब लेकर आते हैं लेकिन पुलिस इन शराबियों को पकड़ने में नाकाम साबित होती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement