डुमरांव : गृहस्वामी ने अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी, पुलिस कर रही छानबीन नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के हथेलीपुर गांव में सोमवार की रात चोरों ने घर का दीवार फांद नकदी सहित एक लाख रुपये के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया. इस मामले में गृहस्वामी श्रीभगवान भारती ने स्थानीय थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले को दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है. घटना को लेकर बताया जाता है कि गृहस्वामी सोमवार की रात अकेले ही घर पर गहरी नींद में सो रहा था.
जब सुबह नींद खुली, तो आंगन में कमरे का सामान बिखरा देख उनके होश उड़ गये. जब कमरे में पहुंचे, तो सारा सामान गायब पाया. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वृद्ध मां के इलाज लिए रखे दो हजार नकदी, कीमती साड़ी और करीब एक लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण गायब हैं. इस मामले को लेकर पीड़ित ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की अनुसंधान शुरू कर दी है और चोरों के सुराग पाने में जुटी है.