डुमरांव : रविवार को कोरानसराय पुलिस ने डुमरांव-नावानगर मुख्य मार्ग स्थित मुगांव मोड़ के समीप भूसा से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया. सोमवार को पुलिस ने जब इसकी जांच की, तो भूसे से छिपाकर रखी गयी 79 काटन अंगरेजी शराब बरामद की गयी. इन पेटियों में पुलिस को 1632 बोतल विदेशी शराब मिली. […]
डुमरांव : रविवार को कोरानसराय पुलिस ने डुमरांव-नावानगर मुख्य मार्ग स्थित मुगांव मोड़ के समीप भूसा से लदी एक पिकअप वैन को जब्त किया. सोमवार को पुलिस ने जब इसकी जांच की, तो भूसे से छिपाकर रखी गयी 79 काटन अंगरेजी शराब बरामद की गयी. इन पेटियों में पुलिस को 1632 बोतल विदेशी शराब मिली. पुलिस के अनुसार विदेशी शराब झारखंड में बनी है. शराब को डुमरांव के इलाके में डिलेवरी करना था. पुलिस पिकअप वैन चालक की खोज में लगी है.
इस मामले में डीएसपी कमलापति सिंह ने बताया कि जब पिकअप वैन की जांच की गयी, तो उसमें एक परची बरामद हुई, जिस पर पांच लोगों के नाम व पता दर्ज हैं. इन्हीं लोगों के ठिकाने पर शराब की खेप को चालक द्वारा पहुंचाना था. डीएसपी के अनुसार पांचों में दो लोग पुराना भोजपुर गांव के निवासी हैं और तीन लोग चक्की प्रखंड के छोटी लहना गांव निवासी बताये जाते हैं. पुलिस की गठित टीम इन कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी करने में जुटी है. पुलिस के अनुसार सभी फरार बताये जाते हैं.
डुमरांव. शराबबंदी कानून लागू होने व मानव शृंखला कड़ी के लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाये जाने के बाद भी शराब तस्करी नहीं थम रहीं है. दानापुर-बक्सर रेलखंड स्थित बरुणा-डुमरांव स्टेशन के बीच 3414 डाउन फरक्का एक्सप्रेस के सिलिपर बोगी से जीआरपी पुलिस ने सोमवार को दस बोतल विदेशी शराब को बरामद करने में सफलता पायी है. डुमरांव जीआरपी ओपी प्रभारी वशिष्ठ सिंह ने बताया कि मानव शृंखला के बाद ट्रेनों में शराब तस्करी रोकने के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान फरक्का एक्सप्रेस ट्रेन से एक बैंग में छिपाकर रखे गये 10 बोतल विदेशी शराब को बरामद किया गया. हालांकि जांच के दौरान शराब तस्कर की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. रेल पुलिस ने बताया कि बरामद अंगरेजी शराब उत्तरप्रदेश निर्मित है. रेल पुलिस के इस अभियान से शराब तस्करों में हडकंप मच गया है.