चौसा : कल 21 जनवरी को नशामुक्ति अभियान के तहत बननेवाली मानव शृंखला से लोगों को जोड़ने के लिए प्रखंड बीडीओ अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों का दौरा कर लोगों को नशाबंदी के तहत 21 तारीख को आयोजित मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की गयी.
क्षेत्र के बनारपुर, सिकरौल, ईसापुर, पलिया, सौरी, जलीलपुर, डेहरी, रामपुर तथा इटाढ़ी ब्लाॅक के शुक्रवलिया, हकीमपुर पंचायत के आधा दर्जन गांवों जाकर लोगों को मानव शृंखला में भाग लेने की अपील की गयी.वहीं, सिमरी युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष की अध्यक्षता में संगठन कार्यकर्ताओं की बैठक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सिमरी के प्रांगण में हुई. बैठक का संचालन त्रियोगी नरायन राय ने किया. अध्यक्ष ने बैठक में कहा कि नीतीश कुमार के नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने में तन-मन-धन से सहयोग किया जायेगा.