ओवरलोडिंग करने वाले नाविकों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Advertisement
एसडीओ ने गंगा में चल रही नावों का लिया जायजा
ओवरलोडिंग करने वाले नाविकों पर होगी कड़ी कार्रवाई बक्सर : पटना में नाव हादसा होने के बाद बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. बुधवार को एसडीओ गौतम कुमार ने गंगा में चल रही नाव का जायजा लिया. इस दौरान ओवरलोडिंग में चलाने वाले नाविकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. […]
बक्सर : पटना में नाव हादसा होने के बाद बक्सर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. बुधवार को एसडीओ गौतम कुमार ने गंगा में चल रही नाव का जायजा लिया. इस दौरान ओवरलोडिंग में चलाने वाले नाविकों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि गंगा में निबंधित नाव ही चलायी जायेगी. उसकी क्षमता भी निर्धारित होगी. क्षमता से ज्यादा सवार करने पर नाविकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. एकाएक किये गये निरीक्षण से नाविकों में हड़कंप मच गयी.
वहीं एसडीओ को देखते ही कई नाविक अपने-अपने नाव को छोड़कर फरार हो गये. सूर्यास्त के बाद नाव के परिचालन पर पूर्ण रूप से रोक रहेगा. इसकी अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. एसडीओ ने नाविकों को निर्देश दिया कि सूर्यास्त के बाद नाव का परिचालन नहीं की जाय. तथा परिचालन के लिए बनाये गये कानूनों का पालन किया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement