एसपी के निर्देश पर सिमरी पुलिस ने पकड़ा कंटेनर
Advertisement
पुलिस ने गांजे से भरा कंटेनर पकड़ा
एसपी के निर्देश पर सिमरी पुलिस ने पकड़ा कंटेनर तस्करी के लिए बनायी गयी थी कंटेनर में जगह बक्सर : बक्सर पुलिस को मंगलवार की देर शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिमरी पुलिस ने गांजे से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. इस मामले में कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया […]
तस्करी के लिए बनायी गयी थी कंटेनर में जगह
बक्सर : बक्सर पुलिस को मंगलवार की देर शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. सिमरी पुलिस ने गांजे से भरे एक कंटेनर को पकड़ा है. इस मामले में कंटेनर के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है. कंटेनर पर हरियाणा का नंबर अंकित है.
पुलिस ने कंटेनर को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. मंगलवार को जब पुलिस ने कंटेनर को जांच के लिए रूकवाया, तो वह बिल्कुल खाली था, लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि उसके अंदर तस्करी के लिए एक हॉल जैसा बनाया गया है, जिसमें तस्करी का गांजा रखा हुआ था. इसे देख पुलिस के भी होश उड़ गये. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक हरियाणा नंबर की कंटेनर गांजे की खेप लेकर जा रहा है.
सूचना मिलने के साथ ही सिमरी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम गठित कर चेकिंग लगायी गयी. इस दौरान वाहन को आते देख रुकने का इशारा किया गया, जिसके बाद पुलिस ने उसे सिमरी थाने लायी.
सिमरी थाना लाने के बाद जब कंटेनर की जांच हुई, तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गयीं. कंटेनर के एक हिस्से में गांजे की बड़ी खेप रखी हुई थी, जिसकी गिनती पुलिस कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें, तो गांजे की कीमत लाखों में आंकी जा रही है.
इधर पुलिस कंटेनर के चालक से पूछताछ कर धंधे में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एसपी ने बताया कि अभी जांच की जा रही है. इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि गांजा कितना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement