Advertisement
आदेश के बावजूद नहीं बने नलकूप
लापरवाही. रबी फसल की सिंचाई का समय निकल गया बक्सर जिले में 344 हैं नलकूप, जिसमें महज 159 ही हैं कार्यरत बक्सर : जल संसाधन विभाग ने पिछले बार की बैठक में सभी नलकूपों को ठीक कराने का निर्देश दिया था, लेकिन रबी फसल की पहली सिंचाई का समय निकल जाने के बाद भी जिले […]
लापरवाही. रबी फसल की सिंचाई का समय निकल गया
बक्सर जिले में 344 हैं नलकूप, जिसमें महज 159 ही हैं कार्यरत
बक्सर : जल संसाधन विभाग ने पिछले बार की बैठक में सभी नलकूपों को ठीक कराने का निर्देश दिया था, लेकिन रबी फसल की पहली सिंचाई का समय निकल जाने के बाद भी जिले के सभी नलकूप ठीक नहीं कराये गये. विभाग के पास कर्मचारियों की कमी है, जिस कारण समय से कार्य नहीं हो पा रहा है. जिले में 344 नलकूप हैं, जिसमें महज 159 ही नलकूप कार्यरत हैं. अभी भी जिले में 185 नलकूप खराब पड़े हैं, जिस कारण रबी फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. नलकूपों को चालू कराने के लिए विभाग के पास 20 ऑपरेटर हैं. कई नलकूप बिजली की उपलब्धता और पैसे की कमी के कारण बेकार पड़े हुए हैं.
लघु जल संसाधन विभाग छोटे कमियों के कारण बेकार पड़े नलकूपों को चिह्नित किया है, जिसमें से 39 नलकूपों को जल्द ही चालू करा दिया जायेगा. नलकूप के जरिये बक्सर में 1380 हेक्टेयर जमीन की सिंचाई निर्भर है, लेकिन खराब पड़े नलकूपों के कारण महज 227.43 हेक्टेयर ही जमीन में लगी फसल की सिंचाई हो पाती है. सिंचाई के अभाव में किसानों की फसलें बरबाद हो रही हैं.
रबी पटवन के पहले ही ठीक कराने का दिया गया था निर्देश
रबी फसल के पटवन के पहले जिले के सभी नलकूपों को ठीक करा लेने का विभाग द्वारा निर्देश दिया गया था. इसके लिए राशि भी स्वीकृत की गयी थी, लेकिन वह राशि ऊंट के मुंह में जीरा के समान प्रतीत हुई. उन राशि से छोटे कमियों के कारण बेकार पड़े नलकूपों को ही ठीक कराया जा सका, जिसमें जिले में 41 नलकूप ठीक कराये गये. अभी भी जो नलकूप खराब पड़े हैं. उनके लिए विभाग के पास कोई राशि नहीं है.
संसाधन और कर्मचारी के अभाव में नलकूप ठीक कराने में जुटा विभाग : लघु जल संसाधन विभाग में संसाधनों की भारी कमी है. कर्मचारियों का भी अभाव होते जा रहा है. फिर भी नलकूप विभाग दूसरे पटवन तक जिले के 39 नलकूप ठीक करा लिये जायेंगे. ये दावा कर रहा है. किसानों की फसलें पटवन के अभाव में बरबाद हो रही हैं. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जो नलकूप चिह्नित किये गये हैं, उन्हें जल्द ठीक करा लिया जायेगा.
नलकूप जल्द होंगे ठीक
निर्देश के बाद जिले के 41 नलकूपों को ठीक करा दिया गया है. 39 नलकूपों को और चिह्नित किया गया है, जिन्हें जल्द ही ठीक करा दिया जायेगा.
राम विनय कुमार, लघु सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement