समीक्षा. तैयारी से नाखुश डीएम ने कई पदाधिकारियों के प्रति जतायी नाराजगी
Advertisement
डीइओ, डीसीएलआर व बीडीओ का वेतन बंद
समीक्षा. तैयारी से नाखुश डीएम ने कई पदाधिकारियों के प्रति जतायी नाराजगी डुमरांव : 21 जनवरी, 2017 शराबमुक्ति अभियान को लेकर ऐतिहासिक मानव शृंखला की तैयारी से नाखुश डीएम रमण कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी साक्षरता, जिला परिवहन पदाधिकारी, डुमरांव भूमि उपसमाहर्ता अजीत कुमार और […]
डुमरांव : 21 जनवरी, 2017 शराबमुक्ति अभियान को लेकर ऐतिहासिक मानव शृंखला की तैयारी से नाखुश डीएम रमण कुमार ने प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी साक्षरता, जिला परिवहन पदाधिकारी, डुमरांव भूमि उपसमाहर्ता अजीत कुमार और बीडीओ जनार्दन तिवारी का वेतन बंद कर दिया. बैठक में पहले सेक्टर मजिस्ट्रेट से बारी-बारी से मानव शृंखला की तैयारियों का जायजा लिया.
मजिस्ट्रेटों के बातों से डीएम संतुष्ट नहीं दिखे. बैठक के दौरान अनुमंडल में सात रूटों के बारे में चर्चा करते कई बिंदुओं पर बात की. उन्होंने बताया कि मानव शृंखला का समय 12.15 से एक बजे तक है. इस दौरान कौन-कौन किस प्वाइंट पर रहेंगे जानकारी लेनी चाही, लेकिन आधी-अधूरी जानकारी मिलने से डीएम गुस्से में हो गये. डीएम ने उपस्थित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कहा कि मानव सभ्यता में बड़ा व पहला आयोजन होगा.
उन्होंने कहा कि प्रारंभिक तैयारी खत्म होनी चाहिए थी. उन्होंने शिक्षा विभाग के उपस्थित अधिकारी को प्रचार-प्रसार के लिए दीवार लेखन, नुक्कड़ नाटक, डोर-टू-डोर कार्यक्रम नहीं चलने पर क्लास लगा दी. अनुपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी को तत्काल वेतन बंद करने की बात कही. बैठक में डुमरांव डीसीएलआर अजीत कुमार और जिला परिवहन अधिकारी अनुपस्थित रहने पर वेतन बंद करने का आदेश दिया.
वहीं, बीडीओ डुमरांव का मानव शृंखला की तैयारी में लापरवाही पर वेतन बंद करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय से चल कर आने, बैठक में मानव शृंखला का माहौल नहीं दिखा. उन्होंने स्पष्ट निर्देश किया कि लापरवाही पर अनुशासनहीनता और जान बूझ कर लापरवाही पर कानूनी कार्रवाई होगी. एसडीओ प्रमोद कुमार ने उपस्थित बीइओ विजय कुमार, मनरेगा पदाधिकारी जावेद इमाम, बीएओ मो शौकत अली, सीडीपीओ कलावती कुमारी, सीओ अमरेंद्र कुमार, कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, जेपीएस कृष्णाकांत यादव, थानाध्यक्ष सुबोध कुमार सहित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए स्पष्ट निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही पर कार्रवाई तय है. मौके पर नंदन पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पाठक, मुखिया जनप्रतिनिधि वचन यादव, संतोष कुमार सिंह, को-ऑडिनेटर अनिल कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement