अनदेखी. शहर में कई घरों के पास से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का खुला तार
Advertisement
जर्जर तार के भरोसे दौड़ रही बिजली
अनदेखी. शहर में कई घरों के पास से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का खुला तार पुराने तार की बदौलत 440 वोल्ट व 11 हजार वोल्ट का करेंट दौड़ता है बक्सर : जिले में कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति जर्जर तार और पोल के भरोसे टिकी हुई है. कहीं-कहीं, तो तार इतने जर्जर हो […]
पुराने तार की बदौलत 440 वोल्ट व 11 हजार वोल्ट का करेंट दौड़ता है
बक्सर : जिले में कई जगहों पर बिजली की आपूर्ति जर्जर तार और पोल के भरोसे टिकी हुई है. कहीं-कहीं, तो तार इतने जर्जर हो गये हैं कि कभी भी बड़े हादसे हो सकते हैं. जिले में टूटे हुए पोल व जर्जर विद्युत तार हादसों को न्योता दे रहे हैं. टेढे हो चुके पोल पर लुंज-पुंज व पुराने तार से 11 हजार व 440 वोल्ट का करेंट दौड़ता है. विभागीय लापरवाही के कारण जिले में विद्युत आपूर्ति मौत को दावत दे रहा है. करीब छह महीने पहले विभाग की ओर से शहर के जर्जर बिजली के तारों का सर्वे कराया गया था. इसके बाद शहर में दो दर्जन से ज्यादा क्षेत्रों को जर्जर तार के कारण डेंजर जोन घोषित गया है. सर्वे की रिपोर्ट अफसरों को मिलने के बाद शहर के कुछ क्षेत्रों में बिजली के तार को बदलवाया गया, लेकिन बाद में जर्जर तार को बदलने का काम पूरी तरह रोक दिया गया.
पहले भी हो चुके हैं हादसा : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण शहर में कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब तक विभाग के कार्यशैली में खास बदलाव नहीं आ सका है. शहर के पूर्वी बाइपास रोड में एक वाहन के शोरूम में कुछ दिन पूर्व विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण ही आग लग गयी थी. शोरूम संचालक के तत्परता से आग पर काबू पाया गया था, लेकिन इस घटना में करीब दो लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी थी. अभी भी कई जगहों पर बांस के फट्ठों के सहारे 440 वोल्ट के वायर को बांध कर विद्युत की आपूर्ति की जा रही है. सबसे ज्यादा तार टूटने की घटना गरमी के दिनों में होती है़,
घर के पास से गुजरा है 11 हजार वोल्ट का खुला तार : शहर में कई इलाके ऐसे हैं, जहां 11 हजार वोल्ट का खुला तार घर के समीप से गुजरता है. ऐसे में रहनेवाले लोग दिन-रात दहशत के साये में रहते हैं. शहर के धोबी घाट के गली नंबर तीन में 33 हजार वोल्ट का तार गुजरा है. ऐसे में गलती से भी कोई उसके संपर्क में आ गया, तो जलकर पूरी तरह खाक हो जायेगा. बिजली विभाग की लापरवाही के कारण कई लोग असमय काल के गाल में समा गये हैं. वहीं, पांडेयपट्टी, मत्स्य विभाग के समीप से भी 33 हजार का खुला तार गुजरा है.
प्रशासन की अनदेखी से अब तक कई लोग गंवा चुके हैं जान
केसठ गांव में लकड़ी के खंभे से गुजरता बिजली का तार.
जगहों को चिह्नित किया गया है
बक्सर शहर में कुछ जगहों पर पूर्व में तार बदलने का कार्य शुरू किया गया था़ किसी कारणवश बीच में रूक गया था, फिर से तार बदलने का काम जल्द ही शुरू किया जायेगा. समय-समय पर पोल व तार को मरम्मत कराया जाता रहा है. वहीं, कई जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां जल्द ही तार बदला जायेगा. लोगों की सुरक्षा के लिए विद्युत विभाग हर पल चौकस रहता है.
अभियंता संतोष कुमार, बिजली विभाग के कार्यपालक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement