Advertisement
डुमरांव की बदलेगी तसवीर : वशिष्ठ
राज्य सरकार गरीबों के हित में चला रही कई कल्याणकारी योजनाएं : अमित डुमरांव : नये साल में शहरवासियों को कई सपने सकार होंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज व खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू कराया जायेगा़ उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने डुमरांव चकबंदी कार्यालय के परिसर […]
राज्य सरकार गरीबों के हित में चला रही कई कल्याणकारी योजनाएं : अमित
डुमरांव : नये साल में शहरवासियों को कई सपने सकार होंगे. इंजीनियरिंग कॉलेज व खेल मैदान में स्टेडियम का निर्माण जल्द शुरू कराया जायेगा़ उक्त बातें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने डुमरांव चकबंदी कार्यालय के परिसर में शुक्रवार को एक करोड़ की लागत से बननेवाले ग्रीन सामुदायिक भवन के शिलान्यास के मौके पर कहीं. अपने संबोधन में सांसद ने कहा कि इस भवन के बन जाने से गरीब गुरबों के साथ-साथ आगत अतिथियों के ठहराव की सुविधा होगी.
चार हजार वर्ग फुट की भूमि में बननेवाले दो मंजिले सामुदायिक भवन में सभागार के साथ-साथ आठ कमरों का निर्माण कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि बिहार की तसवीर बदल रही है. प्रकाश पर्व पर बिहार की व्यवस्था को लेकर देश व विदेशों में चर्चाएं हो रही हैं. समारोह को संबोधित करते हुए जदयू नेता सह नगर अध्यक्ष अमित केसरी ने कहा कि राज्य सरकार गरीबों के हित में कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. समारोह को विधायक जदयू प्रभुनाथ राम, रामव्यास सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुभाष चंद्रशेखर, अशोक प्रजापति, कमलेश सिंह, डॉ विनोद सिंह, भरत मिश्रा आदि ने भी संबोधित किया़ सभा का संचालन वार्ड पार्षद धीरज कुमार द्वारा किया गया़
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने नगर देवी डुमरेजनी मंदिर में बने विवाह मंडप का उद्घाटन किया़ वहीं जदयू कार्यकर्ताओं ने श्री सिंह को पुराना भोजपुर चौक, रेलवे स्टेशन, नया थाना आदि जगहों पर फुल मालाओं से जोरदार स्वागत किया़ मौके पर नगर अध्यक्ष अनिल केसरी, अमित केसरी, गोपाल गुप्ता, संजय चंद्रवंशी, वीरेंद्र कुशवाहा, विशोकाचंन्द आदि उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement