बक्सर : डाक घर के खाताधारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब वे डाक घर की एटीएम कार्ड से किसी भी बैंक की एटीएम से पैसे की निकासी कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें अब केवल अपने बैंक की एटीएम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. शहर के किसी भी कोने में हों या फिर […]
बक्सर : डाक घर के खाताधारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. अब वे डाक घर की एटीएम कार्ड से किसी भी बैंक की एटीएम से पैसे की निकासी कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें अब केवल अपने बैंक की एटीएम पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. शहर के किसी भी कोने में हों या फिर किसी भी शहर में, उन्हें पैसे निकासी के लिए डाक घर की एटीएम खोजने की जरूरत नहीं होगी.
इसके साथ ही अब बैंक के द्वारा भी निर्गत एटीएम कार्ड से आप चाहें, तो पोस्टऑफिस में लगी मशीन से निकाल सकेंगे. बता दें कि अब तक केवल पोस्टऑफिस के द्वारा निर्गत कार्ड ही पोस्टऑफिस एटीएम में काम करता था, लेकिन नये साल के अवसर पर यह सुविधा लोगों को दी गयी. अभी एटीएम मशीन केवल बक्सर प्रधान डाकघर में ही लगी है.
हाथों-हाथ मिलेगा एटीएम कार्ड
बक्सर में कुल 28 पोस्टऑफिस के ब्रांच हैं. फिलहाल, डाकघर आरटीजीएस की सुविधा नहीं देता. यदि पोस्टऑफिस आरटीजीएस की सुविधा देता, तो उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलती. डाक विभाग खाता खोलने पर एक दिन में ही एटीएम कार्ड उपलब्ध करा रहा है. यदि आप सुबह में खाता खुलवाते हैं, तो आपको शाम तक एटीएम कार्ड उपलब्ध हो जायेगा. यानी खाता खुलवाने के बाद आपको एटीएम के लिए लंबे समय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इस नयी व्यवस्था से आम आदमी से लेकर खास तक सभी को काफी फायदा होगा.
ग्राहकों की सुविधा के लिए विभाग तत्पर
डाक घर की सुविधा में समय के साथ बदलाव आ रहा है. अब डाक घर के एटीएम कार्ड से किसी भी बैंक की एटीएम से पैसे की निकासी हो सकती है. इससे डाक घर के ग्राहकों को काफी सुविधा मिलेगी. इसके आलावे भी कई तरह की सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए विभाग कार्य कर रहा है
महावीर उपाध्याय, प्रधान डाक पाल, बक्सर